BPSC JE 2017 Revised Result
BPSC JE 2017 Revised Result: बिहार लोक सेवा आयोग सहायक अभियंता असैनिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी
WWW.SARKARIJOBUP.IN
Join FREE Job Alert Group | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k |
बिहार लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद सहायक अभियंता असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। आयोग ने अपने ताजा नोटिस में बताया कि संशोधित परीक्षाफल में अनारक्षित कोटि की 719 रिक्तियों के विरुद्ध सफल घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या-703 और इसके बाद अंतिम परीक्षाफल सफल घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या अब 1241 हो गई है।
बीपीएससी जेई भर्ती 2017 की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर और नाम चेक कर सकते हैं। यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इससे पहले 14-07-2021 को अंतिम रिजल्ट जारी किया गया था। इस रिजल्ट में तीन उम्मीद की डिग्री विश्वविद्यालय की न होने की बजाए किसी संस्थान की थी जिससे उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था। इसके अलावा 8 अन्य अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी भी रद्द करने की सूचना प्रकाशित की गई थी।
लेकिन तीन उम्मीवारों के मामले में पटना हाईकोर्ट ने तीनों अभ्यर्थियों की पात्र माना और मेधा सूची में शामिल करने का आदेश दिया। इस प्रकार से अब संशोधित रिजल्ट जारी किया जा रहा है।
Important Links | |
BPSC JE 2017 Revised Result Link | |
Join Job Alert Group | Telegram || WhatsApp |
रोल नंबर और नाम चेक | |
Step By Step Video In Hindi | Click Here |
हिन्दी में जानकारी के लिए | Click Here |
Official Website |