Pg course merit list jaari / आज से दाखिला
पीजी कोर्सों की पहली मेरिट जारी, आज से ले दाखिला
WWW.SARKARIJOBUP.IN
पहली मेरिट जारी कर दी गई है –
सीसीएस केंपस और कॉलेज में पीजी कोर्सों में m.a. एमएससी एमकॉम की पहली मेरिट बृहस्पतिवार रात को जारी कर दी गई है। पहली मेरिट से प्रवेश की अंतिम तिथि कल है। इसके बाद विश्वविद्यालय दूसरी मेरिट जारी करेगा।
2nd PG Merit List 2021 :
पीजी कोर्स एवं सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए मेरिट में नाम वाले छात्र-छात्राएं अपनी लॉगिन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करें। ऑफर लेटर के साथ समस्त प्रमाण पत्र लेकर 23 अक्टूबर तक प्रवेश लें। इसके बाद विश्वविद्यालय दूसरी मेरिट जारी करेगा।वही यूजी कोर्स ओं में बृहस्पतिवार से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
एडमिशन जाने कब से कब तक होंगे :-
इन कोर्सों में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।पहले से रजिस्ट्रेशन वाले छात्र-छात्राओं को दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।यूजी कोर्स वाले छात्र विषय और कॉलेज का नाम नहीं भरेंगे।25 अक्टूबर को सभी छात्र अपनी लॉगिन आईडी से खाली ऑफर लेटर डाउनलोड करके अपनी पसंद के किसी भी कॉलेज में जमा करेंगे। कॉलेज नियमानुसार ओपन मेरिट बनाकर प्रवेश करेंगे। यूजी कोर्स मैं अभी सिर्फ 74110 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। 130000 के करीब सीटें खाली पड़ी है ।
तीसरी कटऑफ के दाखिले हुए बंद :-
नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को तीसरी कटऑफ के दाखिले बंद हो गए हैं। आज शनिवार तक छात्र फीस का भुगतान कर सकते हैं। स्नातक कोर्सेज की 70000 सीटों के लिए अब 167981 आवेदन हो गए हैं। वही 55482 छात्र फीस का भुगतान कर दाखिला पक्का करा चुके हैं। वहीं तीसरी कटऑफ के लिए शाम 6:12 तक कॉलेज प्रिंसिपल ने 1098 दाखिले मंजूर कर दिए अब सोमवार को कॉलेज कोर्सेज में बची सीटों के मुताबिक स्पेशल कटऑफ जारी करेंगे।
सेमेस्टर की बैक परीक्षाएं शुरू:-
मेरठ सीसीएसयू से संबंध कॉलेजों में सेमेस्टर की बैक परीक्षाएं शुरू हो गई है। वार्षिक की बैक परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है।प्रोफेशनल कोर्सों की बैक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जल्द जारी करेगा
खुश खबरी सभी के लिए कई कोर्सों का रिजल्ट जारी :
मेरठ सीसीएसयू कैंपस में संचालित बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर को सभी ब्रांच एमपीटी द्वितीय वर्ष बीकॉम ऑनर्स द्वितीय चतुर्थ सेमेस्टर एवं एमपीटी प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार को सीसीएसयू की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है
CCS University 1st Year Result 2021 ,22
रिजल्ट यहा से चेक करे – क्लिक हेयर
BA 2nd Year Result 2021 | बीए सेकंड ईयर का रिजल्ट
Join FREE Job Alert Group | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k |