Swami Vivekananda Scholarship 2021 Application Form: बंगाल सरकार ने राज्य के छात्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने svmcm.wbhed.gov.in 2021 के ऑफिसियल पोर्टल से Swami Vivekananda scholarship की आवेदन की घोषणा की है।
Apply Now Swami Vivekananda Scholarship 2021 Application Form
पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य के गरीब बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत हायर सेकेंडरी में पढ़ रहे तथा ग्रेजुएशन एवं पोस्ट-ग्रेजुएशन में पढाई कर रहे छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। Swami Vivekananda scholarship 2021 application form कैसे भरें, Swami Vivekananda scholarship 2021-22 last date क्या है तथा svmcm.wbhed.gov.in 2021 के तहत आयोजित इस योजना के लिए क्या-क्या documents लगेंगे ? हम इन सभी प्रश्नों का उत्तर इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे। इसके लिए आप लेख को अंत तक पढ़ें।
Swami Vivekananda Scholarship (SVMCM) Details
योजना का नाम | Swami Vivekananda Merit-cum-Means Scholarship (SVMCM) |
राज्य | पश्चिम बंगाल |
योजना का उद्देश्य | राज्य के गरीब छात्रों को पढाई के लिए स्कालरशिप प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | Online |
आवेदन के प्रारम्भ होने की तिथि | October 2021 |
Swami Vivekananda Scholarship 2021-22 Last Date | 15th February 2022 |
Official Website | Click Here |
Swami Vivekananda Scholarship 2021 Application Form
पश्चिम बंगाल ने राज्य में गरीब परिवार के छात्रों को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कालरशिप योजना को शुरू किया है। राज्य के गरीब घरों से समबन्ध रखने वाले छात्रों को बंगाल सरकार द्वारा स्कालरशिप राशि प्रदान की जायेगी ताकि वे अपनी पढाई सुचारु ढंग से कर पाएं।
इस योजना के तहत कक्षा 10 से लेकर स्नातक तथा स्नात्तकोत्तरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को Swami Vivekananda scholarship योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। यदि आप भी इस योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ बने रहें। अब इस योजना के तहत मिलने वाली स्कालरशिप राशि के बारे में जान लेते हैं।
Scholarship Amount Given Under Swami Vivekananda Scholarship 2021-22
Higher Secondary (XI & XII) | Rs. 1000/ Month |
UG (Arts & Commerce) | Rs. 1000/ Month |
UG (Science & Professional Courses) | Rs. 1500/ Month |
PG (Arts & Commerce) | Rs. 2000/ Month |
PG (Science & Professional Courses) | Rs. 2500/ Month |
UG (Engineering / Medical/ Honors) | Rs. 5000/ Month |
Diploma (Polytechnic / GNM / Para-medical) | Rs. 1500/ Month |
Swami Vivekananda Scholarship 2021 Application Form: Eligibility
यदि आप SVMCM योजना के तहत लाभ प्राप्त करते हैं तो इस योजना में आवेदन के लिए निम्न पात्रता की शर्तें रखी गयी हैं। योजना के तहत पात्रता की शर्तें Higher Secondary, Diploma, Graduate तथा Post-graduate में पढाई करने वालों छात्रों के लिए अलग-अलग है।
For Students Studying In Higher Secondary (10+2)
इस योजना के तहत 10+2 में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने माध्यमिक परीक्षा 2021 में कम-से-कम 60% अंक प्राप्त किये हों। इसके अलावे वह विद्यार्थी पश्चिम बंगाल का स्थायी निवासी हो।
For Students Studying In Diploma
इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा जिन्होंने Diploma 1st Year में एडमिशन से पहले माध्यमिक परीक्षा में 60% या उससे ज़्यादा अंक प्राप्त किये हों।
यदि कोई छात्र VOCLET की परीक्षा पास करके सीधे Diploma 2nd Year में एडमिशन लिया हो तो वे भी सी योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते की वे qualifying exam में 60% या उससे ज़्यादा अंक प्राप्त किये हों
For Students Studying In Graduation
जिन छात्रों ने Engineering/ Medical/ General Education/ GNM Nursing/ Para Medical Diploma Course के लिए Graduation 1st year में एडमिशन लिया है और इसके साथ-ही-साथ वह माध्यमिक परीक्षा में कम-से-कम 60% अंक प्राप्त किया है, वैसे छात्र Swami Vivekananda scholarship 2021-22 के तहत लाभान्वित किये जा सकते हैं।
यदि किसी छात्र ने Polytechnic की पढाई पूरा करके अपने सम्बंधित ब्रांच से B.Tech 2nd year में एडमिशन लेता है, वैसे छात्र भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते की वह छात्र Polytechnic में 75% अंक प्राप्त किये हुए हो और वह पश्चिम बंगाल के ही किसी Polytechnic College से पढाई पूरी की हो।
For Students Studying In Post-graduation
Post-graduation में अध्ययनरत वे छात्र इस योजना के लिए पात्र हैं जिन्होंने Undergraduate के Honors में कम-से-कम 53% अंक प्राप्त किया है अथवा B.Tech में 55% अंक प्राप्त किया हो।
For Students Who Have Been Benefitted Under Kanyashree K3 Scholarship
राज्य के वैसे छात्र जो बंगाल सरकार द्वारा आयोजित Kanyashree K3 Scholarship के तहत लाभ प्राप्त कर चुके हैं, वे लोग भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे छात्र जिनके पास K2 ID है और अपनी Post-graduation, Science, Arts या Commerce stream से राज्य के किसी विश्विद्यालय से Regular mode में कर रहे हैं, उन्हें अपने Graduation में 45% अंक प्राप्त हो, तभी जाके वे svmcm.wbhed.gov.in द्वारा शुरू की गयी SVMCM योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
जिन छात्रों के पास K2 ID नहीं है, वे भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि, SVMCM के तहत सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो पश्चिम बंगाल के स्थायी निवासी हों तथा जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से ऊपर ना हो।
Required Documents For Swami Vivekananda Scholarship 2021-22
यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज़ों का होना आवश्यक अनिवार्य होगा।
- मार्कशीट ( अपनी अंतिम परीक्षा की )
- एडमिट कार्ड ( अपनी अंतिम परीक्षा की )
- आय प्रमाण पत्र कि ओरिजिनल कॉपी
- बैंक खाता का पासबुक
- निवास प्रमाण के लिए Ration Card / Voter ID / Aadhaar Card
- Admit Card of Madhyamik Exam.
- Higher Secondary Education Reports
- Passport size photo.
Swami Vivekananda Scholarship 2021-22 Last Date
The last date to apply online for the Swami Vivekananda scholarship 2021-22 is 15th February 2022.
Swami Vivekananda Scholarship 2021 Application Process
अब बात कर लेते हैं की कैसे इस योजना के लिए आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे दिए गए steps को ध्यान से फॉलो करें –
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- आवेदन के लिए सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

- अब यहाँ पर आके सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
- इसके लिए आप Register के विकल्प पर क्लिक कर दें
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपसे आपका नाम, जन्म-तिथि आदि भरने को बोला जाएगा
- इस फॉर्म में नाम, आदि भर लेने के बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दें
- इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
लॉगिन तथा आवेदन फॉर्म भरने की पक्रिया
- सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- अब यहाँ आपको लॉगिन का विकल्प मिल जाएगा, इसपर क्लिक कर दें
- अब यहाँ आपको अपनी आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है
- अब आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा
- यहाँ आपको Swami Vivekananda scholarship 2021-22 में आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त हो जाएगा
- यहाँ अपने सम्बंधित कक्षा के अनुसार अपना आवेदन फॉर्म सेलेक्ट कर लें
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
- यहाँ पर आपको कई जानकारियां भरनी होगी जैसे आपका नाम, पता, एजुकेशन, आदि
- इन सभी जानकारी को भर लेने के बाद आप Next के बटन पर क्लिक कर दें
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने को बोला जाएगा
- अब आप आधार कार्ड, income certificate, जैसी ज़रूरी दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड कर दें
- इसके बाद आप फॉर्म को Submit बटन पर क्लिक करके जमा कर दें
- आवेदन फॉर्म के जमा हो जाने के बाद आपको एक Application ID प्रदान की जायेगी जिसका इस्तेमाल आप अपने आवेदन का स्टेटस जानने में कर सकते हैं
- इस प्रकार आपका आवेदन सफल हो जाएगा