सीसीएसयू विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अब देरी हुई तो पूरा सत्र हो जाएगा लेट होगी परेशानी ,
माय सिटी रिपोर्टर मेरठ द्वारा प्रकाशित की गई न्यूज़ कोरोना के केसों में कमी आने के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 17 फरवरी से परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर ली है इसका परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय पहले ही जारी कर चुका है इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शुरू हुए बीए बीएससी बीकॉम के परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय जल्दी ओपन कर देगा।
विषम सेमेस्टर कोर्स ओं की परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने 1 फरवरी से घोषित की थी कोरोना के मामलों में तेजी के कारण शासन ने कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया था जिसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी विश्वविद्यालय ने 17 फरवरी से पहले की परीक्षाएं संगीत की थी परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि सत्र को पटरी पर लाने के लिए परीक्षाएं समय से पूरी कराना जरूरी है ऐसे में 17 फरवरी से परीक्षाएं कराने की तैयारी हैं विश्वविद्यालय जल्दी ही सारी गाइडलाइन जारी कर देगा।
Join FREE Job Alert Group |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k | All New ListS |
परीक्षा फार्म भरने के लिए दिया जाएगा मौका।
विषम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म बीवी भरवा चुका है। परीक्षाएं 17 फरवरी से होनी है ऐसे में बीवी प्रशासन छात्रों को एक और अंतिम अवसर दें सकता है।
इसको लेकर बीवी की वेबसाइट पर शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
इसके साथ ही बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय जल्द ही ओपन करने जा रहा है इनकी परीक्षाएं बाद में होंगी लेकिन परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय पहले से ही भरवाना शुरू कर देगा ताकि आगे देरी ने हो
आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं भेज रहे कॉलेज
कई वर्षों का रिजल्ट अभी भी जारी नहीं कर पाया है जबकि इनकी सारी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है बीवी बार-बार कॉलेजों को निर्देश दे चुका है लेकिन अभी भी कुछ कॉलेजों ने इंटरनल के अंक नहीं अपलोड किए हैं जिसके कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों को अंतिम बार चेतावनी जारी की है।
University Name | Chaudhary Charan Singh University |
Exam form 2022 | www.ccsuniversity.ac.in |
Exam Form 2021-22 | बीए बीएससी बीकॉम के परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय जल्दी ओपन कर देगा। |
Category | सीसीएसयू विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अब देरी हुई तो पूरा सत्र हो जाएगा लेट होगी परेशानी , |
सीसीएसयू विश्वविद्यालय | राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शुरू हुए बीए बीएससी बीकॉम के परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय जल्दी ओपन कर देगा। |
Session | 2021-2022 |
Telegram Chenal Join | Join Click Here |
Official Site | Visit Now |
University News | University |
LatestUpdate Today | Click Here |