Chaudhary Charan Singh University has released the CCS university admit card 2022 for the candidates studying in the UG programmes.CCSU Latest news UG & PG DateSheet & Admit Card Download Link 2022
CCS University News Latest Update UG & PG Exam Date Sheet Download 2022
Chaudhary Charan Singh University
CCS University News Exam DateSheet 2022 , helo guys university big update news today UG & PG course Semster Exam DateSheet Download & Admit Card .
CCS University 2022 Admit Card Download PDF
The university has also released the date sheet for Annual Exam 2022 Candidates can check the date sheet for the exam date, time, subject code and subject. The detail of the Exam Centre is mentioned on CCS University Meerut Admit Card. Check below for the links to download the CCSU Admit Card.
Join Us Group Link |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k | Time Table Download 2022 |
सीसीएसयू परीक्षाएं रेगुलर और प्राइवेट
इस बार नई शिक्षा नीति के तहत सीसीएस यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं बीए बीएससी बीकॉम सेमेस्टर वाले सभी छात्र छात्राओं की परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू कर दी जाएंगी और वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है इनकी परीक्षा भी जल्द शुरू करा ली जाएंगी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर कोर्स की परीक्षाएं 11 अप्रैल से होंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा। इस परीक्षा में एक लाख के करीब छात्र- छात्राएं शामिल होंगे
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में विषम सेमेस्टर की परीक्षा खत्म होने वाली है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। इनकी परीक्षाएं 11 अप्रैल से होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद

मेरठ सीसीएस केंपस और कॉलेजों में 12 अप्रैल से होने वाली बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए केंद्रों की घोषणा हो गई है। यह परीक्षाएं 194 केंद्रों पर होंगी परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में मेजर विषय काही माइनर इलेक्टिव विषय चयनित किया है। अथवा समस्त में जब ए माइनर इलेक्ट्रिक विषय एक ही संकाय के हैं।
ऐसे में प्रथम सेमेस्टर में माइनर इलेक्ट्रिक विषय की परीक्षा में उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे छात्र-छात्राएं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
छात्र-छात्राएं यह भी ध्यान रखें कि माइनर इलेक्ट्रिक विषय चयन हेतु भाषाओं को हिंदी अंग्रेजी संस्कृत और उर्दू आदि को अलग संकाय माना जाएगा।
विवि ने परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को वेबसाइट पर अपलोड किया है।
बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 194 सेंटरों के माध्यम से कराए जाएंगे जिनका ऑफिशियल नोटिस नीचे दिया गया है
यूनिवर्सिटी के सभी छात्र छात्राओं को बता दें कि इस बार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आपकी बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 अप्रैल से होने वाली हैं जिसकी 194 सेंटर पर परीक्षाएं होंगी और छात्र-छात्राएं अपने ऑफिशियल अपडेट की जानकारी सीसीएसयू की ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें जैसे परीक्षा की डेट शीट या टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें क्योंकि इस बार छात्र छात्राओं को काफी ज्यादा फेक न्यूज़ फेक टाइम टेबल दिया जा रहा है लेकिन आप सभी को अपनी सीसीएसयू ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।
डाउनलोड होने लगे सेमेस्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र (ccs university Sem exam Admit Card Download )
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय कैंपस और कॉलेज में 12 अप्रैल से होने वाली प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओ के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शरू हो गए है | इसके अलावा विवि प्रशासन ने स्पस्ट कर दिया है कि परीक्षाओ के एडेड और राजकीय कॉलेज में चसीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगवाने होंगे | कैंपस -कॉलेजों में राष्ट्रीय सिक्षा नीति के अंतर्गत पहली बार बीऐ , बीएससी , बीकॉम में सेमेर्स्टर की परीक्षा लागु हुयी /
Important Links |
||||||||||||||||
Time Table Download 2022 |
||||||||||||||||
Admit Card Examinasion 2022 |
||||||||||||||||
Exam Form Fill Demo |
||||||||||||||||
Download Notification |
||||||||||||||||
Join Our Telegram Page |
||||||||||||||||
Official Website |