CCS University कैंपस में 12 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित अचानक बड़ा बदलाब देखे सभी , सीसीएसयू कैंपस में पीजी डिप्लोमा कोर्स ओं की परीक्षाएं शुरू हो रही है 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं अब यह परीक्षाएं 18 अप्रैल को होंगी पूरी जानकारी सीसीएसयू की वेबसाइट से ली जा सकती है,
CCS University NEP Exam Center Change 2022
News & Updates – Chaudhary Charan Singh University, Meerut
आज से शुरू हो रही है नीति कोर्सों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 85हज़ार छात्र छात्राएं लेंगे भाग, बीए बीएससी बीकॉम के होंगे पेपर
मेरठ : केंपस कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से 194 केंद्रों पर होंगी। परीक्षा में 85000 छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
उत्तर पुस्तिका में छात्र-छात्राएं 8 अंक का मेजर विषय का कोड भरेंगे। परीक्षा की तैयारियां को लेकर सोमवार को कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने प्रधानाचार्य के साथ ऑनलाइन बैठक की। नकल रोकने के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेज अपने कॉलेज से 20 छात्रों पर एक कक्ष निरीक्षक का नाम विवि को देंगे। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी उनके कॉलेज के छात्रों की परीक्षा में नहीं लगाई जाएगी।

बीए बीएससी बीकॉम में सबसे पहले तक वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत परीक्षाएं होती थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब इसमें सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत पहली बार परीक्षाएं हो रही है,। तीनों कोर्सों में 85 हजार के करीब छात्र- छात्राएं हैं। मंगलवार से इनकी परीक्षा सुबह 7:00 से 10:00 वाली पाली में होंगी। यह परीक्षाएं 26 मई तक चलेंगी। शुरू में मेजर विषयों की परीक्षाएं रखी गई हैं।
विवि प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को निर्देश दिए कि उत्तर पुस्तिका पर दाहिने तरफ विषय कोड हेतु 6 बॉक्स भरने है।
जबकि मेजर विश्व के विषय कोड आठ अंकों के हैं ऐसे में कोर्ट लिखते समय 8 बॉक्स बना लें। कक्ष निरीक्षक भी छात्र छात्राओं को इनकी जानकारी देंगे।
Join FREE Job Alert Group |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBook |
Group FB Join US |
एनसीसी कैंडिडेट ने जल संरक्षण का संदेश दिया।
मोदीपुरम रुड़की रोड स्थित बीएमजी इंटर कॉलेज में सोमवार को 70 यूपी बटालियन के एनसीसी कैंडिडेट होने पुनीत सागर अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली एनसीसी अधिकारी दीपक कुमार एवं मोहम्मद जकी के निर्देश में कैंडिडेट होने नदी तालाबों को स्वच्छ रखने और जल संरक्षण के संदेश दिए उन्होंने वायु और जल प्रदूषण को कम करने को जरूरी बताया रैली में जगदीश राज कैप्टन विक्रम सिंह डॉ कृष्ण कुमार धीरे धीरज कसाना रौनक वर्मा आदि मौजूद रहे
Top 5 Vecancy 2022 |
|
Indian Army JAG 29th Online Form 2022 | Railway RCF Apprentice Online Form 2022 |
BSF Vacency 10th Pass Students | Indian Navy Recruitment 2022 |
विवि ने परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को वेबसाइट पर अपलोड किया है।
बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 194 सेंटरों के माध्यम से कराए जाएंगे जिनका ऑफिशियल नोटिस नीचे दिया गया है
यूनिवर्सिटी के सभी छात्र छात्राओं को बता दें कि इस बार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आपकी बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 अप्रैल से होने वाली हैं जिसकी 194 सेंटर पर परीक्षाएं होंगी और छात्र-छात्राएं अपने ऑफिशियल अपडेट की जानकारी सीसीएसयू की ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें जैसे परीक्षा की डेट शीट या टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें क्योंकि इस बार छात्र छात्राओं को काफी ज्यादा फेक न्यूज़ फेक टाइम टेबल दिया जा रहा है लेकिन आप सभी को अपनी सीसीएसयू ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।
डाउनलोड होने लगे सेमेस्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र (ccs university Sem exam Admit Card Download )
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय कैंपस और कॉलेज में 12 अप्रैल से होने वाली प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओ के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शरू हो गए है | इसके अलावा विवि प्रशासन ने स्पस्ट कर दिया है कि परीक्षाओ के एडेड और राजकीय कॉलेज में चसीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगवाने होंगे | कैंपस -कॉलेजों में राष्ट्रीय सिक्षा नीति के अंतर्गत पहली बार बीऐ , बीएससी , बीकॉम में सेमेर्स्टर की परीक्षा लागु हुयी /
Important Links |
||||||||||||||||
Time Table Download 2022 |
||||||||||||||||
Admit Card Examinasion 2022 |
||||||||||||||||
Exam Form Fill Demo |
||||||||||||||||
Download Notification |
||||||||||||||||
Join Our Telegram Page |
||||||||||||||||
Official Website |