PM Modi News Today 2022 : 33 हजार किसानों की कर्ज माफी पर जल्द लगेगी शासन की मुहर
केंद्र सरकार किसानों को एक और बड़ी राहत (farmers relief package) देने की तैयारी कर रही है. जानकार बताते हैं कि मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को बड़े पैमाने पर कर्ज माफी का तोहफा दे सकती है. जानकारी मिली है कि सरकार किसानों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक के कर्ज माफी का ऐलान कर सकती है. यह कर्ज माफी कई चरणों में की जाएगी.
PM Modi News Today 2022 : 33 हजार किसानों की कर्ज माफी पर जल्द लगेगी शासन की मुहर ,
आज की न्यूज़ अन्नदाता ओं की भलाई के लिए प्रदेश सरकार हर जतन कर रही है सही मूल्य पर फसल की खरीद अत्याधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराकर किसानों को आत्मनिर्भर बना ना चाहती है अब उन 33408 किसानों को कर्ज माफी का लाभ देने की तैयारी है जो 5 साल से राह देख रहे हैं कृषि विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तृत प्रस्ताव भेज रहा है मुहर लगने के बाद 19 जिलों के किसानों का 20 करोड़ का कर्ज माफ होगा।
Join FREE Job Alert Group |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBook |
UP बोर्ड RESULT Download |
योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए फसल ऋण मोचन योजना 9 जुलाई 2017 को लागू की थी इसमें छोटे वह सीमांत किसान का ₹100000 तक का ऋण माफ किया गया ।
किसानों से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए करीब 8600000 किसानों का ऋण माफ हो चुका है लेकिन 33408 किसान अभी अधर में हैं 19 जिलों के यह किसान अधिकांश सामान्य वर्ग के हैं।
सिर्फ अयोध्या जिले में ही लाभ पाने वालों की तादाद 3934 है। उनका आवेदन में अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इन किसानों की ऋण माफी के लिए करीब 200 करोड़ रुपए की जरूरत है इस मामले में हाईकोर्ट ने भी जवाब तलब किया है।
Top 5 Vecancy 2022
Join Indian Coast Guard Yantrik / Navik 02/2022
Indian Army JAG 29th Online Form 2022
अयोध्या की सदर तहसील के नाथद्वारा निवासी किसान आनंद द्विवेदी ने बताया कि वह पात्रता में आते हैं और आवेदन करने के लिए आओ तक ऋण माफी नहीं हुई कृषि विभाग के अफसरों से एक ही जवाब मिलता है कि पत्रावली शासन को भेजी गई है निर्देश किसी व संख्या की है अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 19 जिलों में आरक्षित वर्ग के किसानों की भी ऋण माफी हो चुकी है अधिकांश सामान्य वर्ग के किसानों का ऋण माफ करने के लिए जल्द बजट मिलने की उम्मीद है
