Sapna Choudhary Hot Dance Video-सपना चौधरी के नए गाने ‘लपेटे’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं, उनके आज लाखों फैंस हैं। सपना चौधरी के गाने जब तक शादी-पार्टी में नहीं बजते, तब तक लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता।
Sapna Choudhary Hot Dance Video: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं, उनके आज लाखों फैंस हैं।
सपना चौधरी के गाने जब तक शादी-पार्टी में नहीं बजते, तब तक लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता। वहीं, सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,
इस गाने में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी धमाकेदार एक्सप्रेशन भी दे रही हैं और उनका ये म्यूजिक वीडियो रिलीज के साथ ही बड़ी संख्या में देखा जा रहा है।

-
शिल्पी राज का इस लिंक के माध्यम से आप भी मोबाइल पर देख सकते है
-
इस लिंक के माध्यम से आप भी मोबाइल पर देख … – Betul Samachar
-
आप मोबाइल पर शिल्पी राज एमएमएस देख\
- UP B.Ed Entrance Admission Online Form 2022
- CCSU 1st &2nd Merit List 2021- PG Open Admission Cut off …
- SWD UP IAS/PCS Pre 2022 Exam Free कोचिंग प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म
- CCSU Admission Offer Later Download 2021
- CCSU PG Course 1st & 2nd CutOff Jari / आज से दाखिला 2021 ,22
- BA में क्या क्या पढ़ाई होती है?
सपना चौधरी के साथ इस गाने में हरियाणवी स्टार मोहित शर्मा नजर आ रहे हैं और उन्होंने ही इस गाने को गाया भी है। गाने की शुरुआत में सपना चौधरी रेड सूट के साथ एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने गाने में गॉगल्स लगा रखे हैं।
सपना चौधरी के गानों के साथ-साथ स्टेज शो भी करती है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है।
आपको बता दें सपना चौधरी आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है और उनकी एक झलक पाने का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है।
वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस खूब वायरल करते हैं और उनपर प्यार लुटाते हैं।