HAR HAR MAHADEV BHAJAN / SONG VIRAL VIDEO :फेमानी नाज का भजन वायरल विडियो यहा देखे
लेटेस्ट न्यू भजन हरिद्वार भोले भजन एल्बम डाउनलोड : इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज के हिंदू प्रेयर गीत ‘हर हर शंभू’ गाने पर विवाद खड़ा हो गया है। मुस्लिम संगठन इसे ‘इस्लाम के खिलाफ’ बता रहे हैं। YouTube पर अपने गानों से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली फरमानी नाज अक्सर कव्वाली और भजन गाती रहती हैं। सुनिए उनका ये गाना #farmaninaaz ,#muzaffarnagar ,#harharshambhu #,harharmahadev ,#harharshambhushivmadeva #,harharshambhusong
Farmani Naaz :’हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज ने बीच में ही छोड़ा था ‘इंडियन आइडल’
सावन में जहां हर कोई भगवान भोलेनाथ पर भजन और गाने बना रहा है तो फिर Farmani Naaz ने भी ऐसा ही एक गाना बनाने का सोचा। उन्होंने ‘हर हर शंभू’ गाना बनाया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। लेकिन अब इसी गाने के कारण फरमानी नाज़ उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं। फरमानी इंडियन आइडल में भी गई थी। लेकिन, बच्चे की तबियत खराब होने के कारण उसे बीच में ही अपना सफर समाप्त करना पड़ा। अब वह यूट्यूब सिंगर के रूप में पहचान बना चुकी हैं