Bed Admit Card Kese Download Kre बीएड का एडमिट कार्ड हुआ जारी करे डाउनलोड UP BEd Admit Card 2023 OUT: प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर एक्टिव है। UP BEd Admit Card 2023 OUT: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में मेरठ मंडल के छह जिलों में 41 हजार 150 विद्यार्थी पेपर देंगे यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में मेरठ मंडल के छह जिलों में 41 हजार 150 विद्यार्थी पेपर देंगे केंद्र प्रत्येक जिले में रहेगा। मंडल में कुल 96 केंद्रों पर उक्त प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों के हिसाब से मेरठ टॉप पर है। गाजियाबाद में दूसरे सर्वाधिक छात्र पेपर देंगे। कैंपस स्थित बृहस्पतिभवन में 13 जून को सभी केंद्राध्यक्ष और प्रशासन की बैठक होगी। चार बजे प्रस्तावित इस बैठक में झांसी विवि के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। पेपर नौ से 12 और दो से पांच बजे तक होगा।
जिला केंद्र विद्यार्थी
बागपत 06 2900
हापुड़ 06 2650
बुलंदशहर 12 5000
गौतमबुद्धनगर 16 7100
मेरठ 25 10800
गाजियाबाद 31 12700
कुल 96 41150
Entry Gate पेपर में खास
– छात्रों की प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोकॉपी, वैध फोटो से ही एंट्री।
-पहली पाली में छात्रों को प्रवेश पत्र की एक कॉपी जमा करनी होगी।
– गलत सवाल पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।
– पेपर में हर छात्र की बॉयोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य।
UP BEd JEE Admit Card 2023: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 5 जून को उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Bed Admit Card Kese Download Kre 2023
आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘उत्तर प्रदेश बीएड जेईई एडमिट कार्ड‘ के लिंक पर क्लिक करें
. स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
उम्मीदवार अपना यूपी बी एड एडमिट कार्ड
इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.