CBSE Compartment exam 10th & 12th Classes 2022

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

CBSE Compartment exam 10th & 12th Classes 2022 CBSE Compartment exam 2022 : छ विषयों में से किसी एक में फ़ैल है तो दे दुबारा पेपर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा में सूबे से 8251 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं में एक या दो विषय में फेल छात्र शामिल होंगे। 12वीं में सिर्फ एक विषय में फेल छात्रों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा

लेटेस्ट आज की न्यूज़ : सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा में सूबे से 8251 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं में एक या दो विषय में फेल छात्र शामिल होंगे। 12वीं में सिर्फ एक विषय में फेल छात्रों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा। स्कूलों से कंपार्टमेंट वाले छात्रों को एलओसी भरने को कहा गया है।  ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई तक लिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को तीन सौ रुपये शुल्क देने हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 31 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन होगा।

CBSE Compartment exam 2022 : छ विषयों में से किसी एक में फ़ैल है तो दे दुबारा पेपर

WWW.SARKARIJOBUP.IN

इसके लिए दो हजार अतिरिक्त शुल्क देने होंगे। ये प्राइवेट छात्रों पर भी लागू होंगी। अगर कोई छात्र उत्तीर्ण तो है लेकिन छह विषयों में एक में फेल है तो वो छात्र भी कंपार्टमेंट में बैठ सकता है। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं 2021 के उन छात्रों को अंतिम बार पास होने का मौका दिया है जो 2021 की वार्षिक परीक्षा में फेल हो गये।

ज्वाइन ग्रुप फ्री अपडेट 
For Telegram For WhatsApp
 FaceBoo k All New ListS 

वार्षिक परीक्षा में फेल छात्रों को कंपार्टमेंट 2021 में शामिल होने का मौका मिला। इसके बाद 2022 की टर्म-2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद कई छात्र फेल हो गये हैं। टर्म-2 सिलेबस पर ही कंपार्टमेंट की परीक्षा ली जायेगी। यह सिलेबस बोर्ड वेबसाइट पर डाल दिया गया है। प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में भेजा जायेगा।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in व cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

CBSE Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए इन चीजों को अभी से रख लें

CBSE results चेक करने के लिए हर स्टूडेटंस के पास ये चीजें होनी चाहिए

1. रोल नंबर
2. स्कूल कोड

3. डेट ऑफ बर्थ

10वीं और 12वीं के करीब 35 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई के नतीजों में देरी नहीं की गई है। परीक्षाएं 15 जून को समाप्त हुईं थीं। सीबीएसई रिजल्ट परीक्षाएं समाप्त होने के 45 दिन बाद जारी करती है, इसलिए सीबीएसई के तरफ से नतीजों में कोई देरी नहीं है। नतीजे अपने समय पर ही जारी किए जा रहे हैं। 

डेंट्स CBSE 10वीं क्लास का रिजल्ट आसानी से उमंग ऐप पर भी चेक कर सकेंगे। उमंग ऐप पर रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप स डाउनलोड करें।
2. अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें
3. होम पर दिए सेक्शन  ‘All Services’ पर क्लिक करें
4. इसके बाद आपको ‘CBSE’ लिंक दिखाई देगा।
5. यहां आप रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Important Links

Download Class 10th Result

Click Here

Download Class 12th Result

Click Here

CBSE BOARD RESULT DOWNLOAD

Click Here  || Click Here 

How to Registration (Video Hindi)

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now