CCSU EXAM FORM स्नातक और पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 23 अक्टूबर से शरू चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म कल से ऑनलाइन हो जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर को छोड़ विश्वविद्यालय
हेलो भाई आप सभी को बता दें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबंध कॉलेजों में यूजी और पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म कल से ऑनलाइन हो जाएंगे प्रथम सेमेस्टर को छोड़ विश्वविद्यालय ने बाकी सेमेस्टर के फार्म भरवाने शुरू कर दिए हैं अगर आप भी यूजी पीजी के विषम सेमेस्टर से है तो आप अपने पीजी प्रथम सेमेस्टर में अभी प्रवेश चल रहे हैं जल्दी से प्रवेश ले ले और जिनका एग्जाम फॉर्म नहीं भरा है वह जल्दी से एग्जाम फॉर्म भरा ले विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर स्पेशल सम सेमेस्टर और वार्षिक प्रणाली के बैक पेपर के लिए अलग से घोषणा होगी बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के अनुसार फार्म 23 अक्टूबर से 10 नवंबर तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट से छात्र 12 नवंबर तक हुए फार्म संबंधित कॉलेज में जमा कर सकेंगे जबकि कॉलेज यह फार्म कैंपस में 14 नवंबर तक किए जा सकेंगे
Job Alert Group Join Us |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k | Instagram Join |
इनके भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी तृतीय सेमेस्टर, सेमेस्टर सिस्टम में जारी स्नातक स्तर पर बीएससी एजी एवं बीएससी होम साइंस की तृतीय, पंचम, सप्तम सेमेस्टर की मुख्य, बैक एवं एक्स, एलएलबी एवं एलएलएम में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, कैंपस में जारी सभी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्स के विषम सेमेस्टर, बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीवॉक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीपीईएस, बीएससी ज्वैलरी डिजाइनिंग, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, एमजेएमसी, एमआईबी, एमबीई सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के ये फॉर्म भरे जाएंगे। प्रोफेशनल कोर्स में तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर शामिल हैं।
दूसरे कॉलेज से लेनी होगी एनओसी
पीजी कोर्स रेगुलर में नहीं होने और इन कॉलेजों के शिक्षकों के शोध निदेशक बनने की स्थिति में समीप के कॉलेज से एनओसी लेनी अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालय के अनुसार, ऐसे रिसर्च गाइड समीप के ऐसे कॉलेज से एनओसी ले लें, जहां पीजी रेगुलर मोड में चलता है। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
RRB Group D Result Direct Link Phase 1 CutOff
CBSE 10th &12th Toper New List Direct Result Link 2022
BTEUP Polytechnic (Diploma) Result
28 अक्तूबर से जमा करें मार्कशीट
विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड, एमपीएड और बीपीईएस के ऐसे छात्र जो 13-22 अक्तूबर तक हुए फिटनेस टेस्ट में मार्कशीट जमा नहीं करने वाले छात्र 28 अक्तूबर से सात नवंबर तक शारीरिक शिक्षा विभाग में जमा करा सकते हैं। इसके बाद कोई मार्कशीट स्वीकार नहीं होगी।
यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए कॉलेज की तरफ से ऑफिशल अपडेट जारी कर दिया है
इसमें छात्रों के परीक्षा फार्म को लेकर अपडेट जारी किया है आप सब अपने परीक्षा फॉर्म को फिल करके कॉलेज में जमा कर दें किस तरह आपको फॉर्म फिल करना है यहां नीचे से जानकारी जरूर पढ़ लें आपके एग्जाम फॉर्म में क्या-क्या लगने वाला है वह भी आपको नीचे दिया गया है आप इंपॉर्टेंट लिंक पर क्लिक करके अपना एग्जाम फॉर्म फिल कर सकते हैं यह लिंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ओपन होगा आप यहां से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन कर सकते हैं इन लिंग को के माध्यम से आप अपने एग्जाम फॉर्म भरने की मदद यहां से प्राप्त कर सकते हैं जल्दी इन पर क्लिक करके देखें
Important Links |
||||||
Fill To Examinasion Form 2022 |
||||||
Exam Form Fill Demo |
||||||
Download Notification |
||||||
Join Our Telegram Page |
||||||
Official Website |
Friends, through the information given by us, you can also do your exam form online from your home, if you like this information, then share it quickly and keep visiting. Thank you for getting every further update.