CCSU Big News Today » दो मई तक भरे जाएंगे प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म जल्द भरे अपना फॉर्म चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय से बड़ी न्यूज़ निकाल कर आइए सभी छात्र-छात्राओं को बता दें कि कैंपस और संबंध कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स के वार्षिक परीक्षा फार्म 2 मई तक भरे जा सकेंगे जबकि विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र 4 मई तक फार्म भरे हुए फार्म संबंधित कॉलेज में जमा करेंगे और कॉलेज यह फार्म 6 मई तक कैंपस में जमा कर सकेंगे
सीसीएस यूनिवर्सिटी से लेकर अपडेट आप सभी को इस पोस्ट में पढ़ने को मिलने वाली है जो आज की बड़ी न्यूज़ छात्रों के लिए जारी हुई है और इसका ऑफिशल अपडेट भी आपको दिखाया जाएगा तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें छात्रों के लिए बेहद इंपॉर्टेंट अपडेट आई हुई है
CCSU Big News Today OverView 2023
CCS University News | College UG & Pg updates |
Collage CCSU Meerut | All Studesnts |
UG & PG | Courses Updates |
Admission Merit List | 1st & 2nd List |
Year 2023 -24 | Chaudhary Charan Singh University |
Official Site | https://www.ccsuniversity.ac.in/ |
CCSU News Today Admission 2023 Latest News
जिन कोर्स में फॉर्म भरे जाएंगे उसमें बीलिब, बीएफए, बीपीई, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी, बीए-बीएड, बीएलएड, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, बीएमबीआरडीआईटी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिंग एवं बीपीएड शामिल हैं।
विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने वैदिक गणित प्रथम सेमेस्टर, एमएससी प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस, एमए प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
मेरठ कॉलेज में क्वालीफाइंग के प्रैक्टिकल छह से
मेरठ कॉलेज ने बीए, बीएससी फाइनल वार्षिक परीक्षा एवं बीए-बीएससी द्वितीय वर्ष में एक्स स्टूडेंट की क्वालीफाइंग विषयों के प्रैक्टिकल तिथि जारी कर दी हैं। कॉलेज के अनुसार बीए फाइनल में ए-003, बीए द्वितीय वर्ष एक्स स्टूडेंट पेपर कोड ए-002 का प्रैक्टिकल शनिवार छह मई जबकि बीएससी फाइल बी-003 एवं बीएससी द्वितीय वर्ष एक्स स्टूडेंट पेपर कोड बी-002 का प्रैक्टिकल सात मई रविवार को होगा। छात्र अधिक जानकारी मेरठ कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं।
समान फीस पर जल्द तैयार होगी प्रक्रिया
प्रदेशभर के राज्य विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित विभिन्न कोर्स में एक समान फीस लागू करने के आदेशों पर सीसीएसयू जल्द प्रक्रिया तय करेगा। शुक्रवार को इस मामले में फीस समिति की बैठक हुई, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हुआ। विश्वविद्यालय को सत्र 2023-24 से उक्त आदेश को लागू करना है। शासन के आदेशों में बीएड सहित कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी शामिल हैं। अभी तक इन कोर्स में फीस प्रति सेमेस्टर ली जा रही है, लेकिन उक्त फैसले के बाद यह बहुत कम हो जाएगी। विश्वविद्यालय इसी क्रम में उक्त फैसले को लागू करने की प्रक्रिया तय करने जा रहा है।