epds bihar sarkarijobup.in

Ration Card List online check -epds.bihar.gov.in 2022-23

epds.bihar.gov.in 2022-23-

बिहार राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है। बिहार के जिन भी नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं वो अपना नाम आधिकारिक पोर्टल epds.bihar.gov.in 2022-23 Ration Card New List में चेक कर सकते हैं। बिहार के नागरिक राशन कार्ड सूचि में नाम देखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैंअतः दोस्तों, आज के इस पोस्ट में यही साझा किया गया है कि epds.bihar.gov.in Ration Card List में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें? बिहार के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लोग आधिकारिक वेबसाइट epds bihar gov in पर कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो कर राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

epds bihar gov in Ration Card List 2022-23

विषय epds.bihar.gov.in Ration Card New List
विभाग का नाम खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
उद्देश्य जरूरतमंद नागरिकों को राशन उपलब्ध कराना
लाभार्थी APL, BPL, AAY एवं annapurna राशन कार्ड धारक
आधिकारिक पोर्टल epds.bihar.gov.in

Epds.Bihar.Gov.n Ration Card List Name Check

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्ही लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में जारी किया गया है जो जरूरतमंद हैं। APL, BPL, AAY एवं annapurna राशन कार्ड आवेदक बिहार राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम देखने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। EPDS Bihar पोर्टल पर नागरिकों को नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित डिटेल को माँगा जायेगा। जैसे कि जिला, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र, ग्राम पंचायत का नाम, ब्लॉक का नाम इत्यादि।

Join FREE Job Alert Group
For Telegram For WhatsApp
 FaceBoo k New Update Bihar ration card 

epds.bihar.gov.in Ration Card – बिहार खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सस्ते दर दरों पर राशन देने के लिए राशन कार्ड जारी करता है इस राशन कार्ड से सस्ते राशन देने के साथ-साथ कई सारी सरकारी योजनाओं का भी लाभ सरकार मुहैया कराती है इसी के साथ-साथ सभी बिहार के राशन कार्ड धारकों के लिए भी राशन कार्ड की योजना जारी की गई और इसमें सभी गरीब पीड़ित परिवारों के लिए यह योजना चलाई गई है

epds bihar Ration Card Online apply :-

  • आधार कार्ड की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक और सभी मेम्बेर्स का भी)
  • निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • आय प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • जाती प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आने वालो आवेदकों को)
  • बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम जोड़ना है उन सभी का आधार कार्ड का नंबर और छायाप्रति Self Attested के साथ)
  • सभी परिवार का एक साथ में फॅमिली फोटो छायाप्रति.
  • आवेदक का सिग्नेचर (अगर आवेदक पढ़ा लिखा नही है तो निशान)
  • अगर आवेदक विकलांक है तो विकलांकता प्रमाणपत्र की छायाप्रति
  • ईमेल आईडी.
  • मोबाइल नंबर

ration card download epds bihar  – राशन कार्ड डाउनलोड बिहार के सभी धारको के लिए आज सभी को बताएंगे कि बिहार राशन कार्ड धारको ने अपना राशन कार्ड तो बनवा लिया है लेकिन उसे डाउनलोड कैसे करें या फिर अपना नाम कैसे चेक करें तो सभी के लिए आज की यह महत्वपूर्ण जानकारी होगी तो इस जानकारी को आप पूरा पढ़िए और आप फिर किसी भी अपने मोबाइल फोन से या फिर आप किसी भी लैपटॉप से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करा सकते हैं.

ईपीडीएस बिहार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम कैसे देखें, इसकी प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया गया है। epds.bihar.gov.in 2022-23 Ration Card New List में उन सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का नाम शामिल किया गया है जो कि राशन कार्ड योजना के तहत पात्र व्यक्ति हैं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई हैं

जिलेवार सूची – epds.bihar.gov.in New List

Pashchim Champaran पश्चिम चंपारण
2 Purba Champaran पुरबा चंपारण
3 Sheohar शिहौर
4 Sitamarhi सीतामढ़ी
5 Madhubani मधुबनी
6 Supaul सुपौल
7 Araria अररिया
8 Kishanganj किशनगंज
9 Purnia पुरनिया
10 Katihar कटिहार
11 Madhepura मधेपुरा
12 Saharsa सहरसा
13 Darbhanga दरभंगा
14 Muzaffarpur मुज्ज़फरपुर
15 Gopalganj. गोपालगंज
16 Siwan सिवान
17 Saran सारन
18 Vaishali वैशाली
19 Samastipur समस्तीपुर
20 Begusarai बेगुसराई
21 Khagaria. खगड़िया
22 Bhagalpur भागलपुर
23 Banka बांका
24 Munger मुंगेर
25 Lakhisarai. लखीसराय
26 Sheikhpura शेखपुरा
27 Nalanda नालंदा
28 Patna पटना
29 Bhojpur भोजपुर
30 Buxar बक्सर
31 Kaimur (Bhabua) कैमूर
32 Rohtas रोहतास
33 Jehanabad जेहानबाद
34 Arwal. अरवल
35 Aurangabad औरंगाबाद
36 Gaya गया
37 Nawada नवादा
38 Jamui जमुई

प्रक्रिया 1:–epds.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन ईपीडीएस राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नागरिक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं

प्रक्रिया 2:– RCMS Report ऑप्शन पर क्लिक करें।

बिहार के राशन कार्ड आवेदकों को राशन कार्ड की नई लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर लिखे RCMS Report विकल्प को चुनना होगा।

प्रक्रिया 3:– अपने जिला का नाम चुनें।

नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने हेतु अब अपने जिले के नाम चुनें। जैसा कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं

Leave a Comment