Holi News Update » होली पर अपने घर इन चीजों को जरुर लाये ,फिर देखे , होली से पहले घर में जरूर लाएं ये चीजें, आएगी बरकत, लक्ष्‍मी मां की

Holi News Update » होली पर अपने घर इन चीजों को जरुर लाये ,फिर देखे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Holi News Update » होली पर अपने घर इन चीजों को जरुर लाये ,फिर देखे बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव और बढ़ेगा विशेष धन प्राप्ति का योग अतः कौन सी है वह चीजें जो आपको होलिका दहन से पहले घर पर लानी चाहिए डालने के लिए वीडियो को अंत तक ध्यान से अवश्य देखें नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार और हिंदू धर्म में दीपावली के बाद होली के त्यौहार का बहुत अधिक महत्व बताया गया है या त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इस दिन होली का काम किया जाता है इसके प्रति बनाई जाती है

होली 2023 में बुधवार, 8 मार्च, 2023 को मनाई जाएगी. होली पूरे देश में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला विशेष त्योहार है. यह हिंदू कैलेंडर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है.

Holi New Update होली से पहले घर में लाएं ये चीजें

  • कई बार ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बावजूद हमें जीवन में सफलता नहीं मिलती है या फिर घर में बरकत नहीं आती है. हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष हो. इससे बचने के लिए आप एक खूबसूरत सा बंदरवार या तोरण अपने घर लाएं और इसे घर के मुख्य दरवाजे पर टांग दें. ये ना सिर्फ घर का वास्तु दोष खत्म करता है बल्कि दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है.
  • घर के उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व दिशा में एक एक्वेरियम रखें क्‍योंकि इसे कुबेर का स्‍थान माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. घर में धन आगमन के लिए भी इसे अचूक उपाय माना जाता है. ध्‍यान दे, उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व दिशा इसलिए 
  • होली से पहले अपने घर में बांस का पौधा जरूर लाएं. बांस का पौधा घर में सौभाग्य लेकर आता है. यह पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है और इससे घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है. यह पौधा हर परिस्‍थति में फलता-फूलता है.
  • घर में क्रिस्टल का कछुआ रखना भी बहुत शुभ माना गया है. इसे घर में लाने से आर्थिक उन्‍नति होती है और अचूक धन की प्राप्ति होती है. क्रिस्टल का कछुआ घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है. इसके अलावा आप धातु या स्‍फटिक से बना कछुआ भी घर में ला सकते हैं. अगर आपकी पीठ पर कुबेर यंत्र बना हो तो ये और भी अच्‍छा माना जाता है. 
  • घर में ड्रैगन की मूर्ति या चित्र रखना भी बहुत अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं. इस बार होली से पहले अपने घर में ड्रैगन का चित्र जरूर लाएं. इसे लगाने से घर के सदस्यों के बुरी नजर नहीं लगती है और घर में मां लक्ष्‍मी का वास होता है.
  • होली से पहले अपने घर में चीनी सिक्‍के लाएं. फेंगशुई के अनुसार लाल धागे में सिक्‍के बांध कर घर के दरवारे के हैंडल में लटकाने से घर में सुख-शांति आती है.

इन्हें भी देखे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now