iti admission 2023 , iti admission

ITI Admission Apply Last Date 2023 » आई टी आई में 10वी पास वाले ऐसे भरे एडमिशन फॉर्म अंतिम तिथि जल्द

ITI Admission Apply Last Date 2023 » हेलो हमारे प्रिय दोस्तों 10वीं पास वाले छात्र-छात्राओं यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं और उस में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह सही पोस्ट पढ़ रहे हैं और आपको आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए यहां पर दी गई जानकारी संपूर्ण जानकारी है इसमें आप अपना आईटीआई एडमिशन कर सकते हैं यदि आप दसवीं पास मैथमेटिक्स से करें हुए हैं तो आप नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं इसकी अंतिम तिथि जल्द नजदीकी जारी कर दी गई है इससे पहले आप अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं

Daily Google News Fellow us
Join in Official GroupJoin Us
Join in WhatsApp GroupWhatsapp Group Join

आईटीआई करने वाले इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए बता दें कि आईटीआई विभाग की तरफ से एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं जिनके अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दी गई है और अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पहले अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं एडमिशन भरने के फार्म चार्ज के बारे में और आईटीआई ट्रेड के बारे में कौन कौन से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी हुयी है |

ITI Online Admission Kese Bhre 10वी पास वाले ऐसे भरे एडमिशन फॉर्म

राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद आईटीआई परिसर अलीगंज लखनऊ राजकीय आईटीआई प्रवेश 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यार्थी गा इंग्लिश में नाम और हिंदी में नाम उसके पिता का नाम उसकी माता का नाम और जन्मतिथि sub-category मोबाइल नंबर सभी दस्तावेजों को लेकर आईटीआई में एडमिशन कर सकते हैं एडमिशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करके

Join Latest News Daily Live
यूपी आईटीआई 2023 कार्यक्रममहत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख09 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख03 जुलाई 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीखUpdated
आवेदन पत्र में संशोधन की तारीखआवेदन तथा भुगतान करने के पश्चात 48 घंटे तक संशोधन किया जा सकता है
रिजल्ट की तारीखUpdated Soon
आईटीआई रिपोर्टिंग की तारीखUpdated
रिक्त सीटों पर ऑनलाइन सबमिशनUpdated
चौथे चरण के लिए आवेदनNotification || SerVer Link I
आईटीआई रिपोर्टिंग की आखिरी तारीखUpdated

यूपी आईटीआई 2023 आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 जुलाई 2023 है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।

UP ITI Admission Update यूपी आईटीआई योग्यता मापदंड 2023

छात्रों को बता दें कि यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 केवल योग्यता के आधार पर किया जायेगा। छात्र नीचे योग्यता और पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश की

Read Notification-

Education Qualifaction योग्यता विवरण

  • अभ्यर्ती कम से कम आठवीं कक्षा तथा हाई स्कूल पास होना चाहिए।

Age Limit आयु सीमा

  • यूपी आईटीआई 2023 के लिए 01 अगस्त 2023 के अनुसार विद्यार्थी की आयु न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस प्रकार अभ्यर्ती का जन्म तारीख 31 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो।
  • अभ्यर्ती की अधिकतम आयु पर कोई भी प्रतिबंध नहीं होगा।
  • न्यूनतम आयु में किसी भी प्रकार की छूट अनुमन्य नहीं होगी

आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

ITI Admission Trage कोर्स ग्रुप ए (Course Group A) इंजीनियरिंग व्यवसाय (Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)प्लास्टिक के पुर्जे, पाइप, बर्तन, प्लास्टिक सामान बनाना एवं प्लास्टिक मशीनरी चलाना
फिटर2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)विभिन्न धातुओं के कल-पुर्जों का निर्माण और उनकी फिटिंग
टर्नर2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)विभिन्न प्रकार की खराद मशीनों द्वारा पुर्जों का निर्माण, चूड़ी बनाना आदि
मशीनिस्ट2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)मशीनों पर कार्य करना एवं गियर, फिटिंग, चाभी काटना
इलेक्ट्रीशियन2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)विद्युत सम्बन्धी कल-पुर्जों का ज्ञान, उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव,
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)तापमापी और यंत्रों का ज्ञान एवं उन्हें मरम्मत करना।
रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)रेफ्रिजरेटर, एयरकडीशनर आदि का ज्ञान
टूल एण्ड डाईमेकर (प्रेस टूल्स, जिग्स एवं फिक्चर्स)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)नए औजारों का निर्माण
टूल एण्ड डाईमेकर (डाई एण्ड मोल्डस)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)नए औजारों का निर्माण
मैकेनिक मशीन टूल्स मेन्टीनेन्स2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गतमशीनों को खोलना और ठीक करना
मशीनिस्ट ग्राइंडर2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)धातु के बने हुए पुर्जों को सूक्ष्म मापीय नाप में तैयार करना
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)यान्त्रिक पुर्जों तथा मशीनों का आकार व नाप ड्राइंग शीट पर बनाना
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)भवन, पुल आदि का आकार व नाप ड्राइंग शीट पर बनाना तथा उसका ब्लू प्रिन्ट बनाना।
सर्वेयर2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गतसड़क, रेलवे ट्रैक, हवाई पट्टी आदि का सर्वेक्षण करने सम्बन्धी ज्ञान का अर्जन।
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गतइलेक्ट्रॉनिक पुर्जो, उपकरणों जैसे टी0वी0, वी0सी0आर0 सामान्य उपकरण मरम्मत करना
इलेक्ट्रोप्लेटर2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)विद्युतीय विधि द्वारा पुर्जे पर विभिन्न धातुओं की कलई करना।
इलेक्ट्रीशियन (पावर डिस्ट्रीब्यूशन)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)विद्युत सम्बन्धी कल-पुर्जों का ज्ञान, उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव
मैकेनिक मोटर व्हीकल2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथडीजल, पेट्रोल से चलने वाली छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की मरम्मत
इन्फार्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलाॅजी सिस्टम मैन्टीनेन्स (ICTSM)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथसॉफ्टवेयर एवं कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का ज्ञान दिया जाता है।
मैकेनिक डीजल1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथडीजल इंजन को चलाने,मरम्मत करने सम्बन्धी ज्ञान।
मैकेनिक मोटर साइकिल1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथवाहनों के रख-रखाव एवं रिपेयरिंग संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।
फाउंड्रीमैन1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गतबने हुए साचों के अनुरूप पिघली धातु से पुर्जों की ढलाई करना।
मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गतकृषि संबंधी विभिन्न उपकरणों, यंत्रों का रखरखाव मरम्मत
मैकेनिक ट्रैक्टर1 साल10वीं कक्षा पास (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ)ट्रैक्टर की मरम्मत एवं उसका रखरखाव करना,
टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथविद्युत सम्बन्धी कल-पुर्जों का ज्ञान, उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव
मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथभिन्न प्रकार के कन्ज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स यथा टी0वी0, टेप रिकार्डर आदि के मरम्मत 
वीविंग टेक्नीशियन2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथबुनकर से संबंधित कार्यों आदि की जानकारी प्राप्त करना।
टेक्नीशियन मेडिकल इलेट्रॉनिक्स1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)शरीर के विभिन्न जोड़ों के समुचित रूप से चलाय मान कर नसों में आपेक्षित रक्त संचालन सुनिश्चित करने का ज्ञान देना।
टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स 12 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथमेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के संचालन एवं उसकी मरम्मत का ज्ञान देना।
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन 12 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)विकरण चिकित्सा पद्वति की मदद से शरीर की अंतःसंरचना की प्राप्त तस्वीर का परीक्षण करना
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथविद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक के कल पुर्जों उपकरणों तथा सहायक उपकरणों को लगाने
टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्नीशियन2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथवस्त्रों के रासायनिक प्रसंस्करण, रंग रोगन उनपर छपाई
लिफ्ट एण्ड एस्केलेटर मैकेनिक2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथप्रयुक्त होने वाले लिफ्ट तथा इंडस्ट्री में प्रयुक्त होने वाले एस्केलेटर के संचालन रखरखाव मरम्मत
आर्किटेक्चर ड्राफ्ट्समैन2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ (40 प्रतिशत अंक)भवनों के निर्माण वास्तु के विचार से तथा आन्तरिक रंगरोगन आदि संबंधी ज्ञान दिया जाना।
मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)आटो मोबाईल क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप वाहनों के पेन्टिंग संबंधी ज्ञान
इंडस्ट्रियल पेंटर1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथऔद्योगिक मशीनरी तथा उपकरणों को पेंटिंग करने तथा पेंटिंग के आधुनिक विधाओं का ज्ञान प्रदान करना।
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)सूचनाओं के आदान प्रदान में प्रयुक्त आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा कठिनाईयों के निस्तारण से संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना।
मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)इंजन / स्वचालित वाहनों के ढाचों की मरम्मत आदि का ज्ञान देना।
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथविभिन्न प्रकार के पम्पों की मरम्मत, फिटिंग का कार्य।
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथठोस तरल पदार्थ के गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण का प्रशिक्षण दिया जाना।
इंटीरियर डिजाइनिंग एंड डेकोरेशन1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ (40 प्रतिशत अंक)कार्यालयों, घरों की आंतरिक साज-सज्जा की बनावट को तैयार करना तथा आन्तरिक वास्तु रंग, पर्दे, तकिए आदि संबंधी ज्ञान दिया जाना।

ITI NON Engineering Trade कोर्स ग्रुप ए (Course Group A) गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non – Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Copa)1 साल10वीं पासकम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इण्ट्री प्रोग्रामिंग तथा अप्लीकेशन पैकेजेज को चालने का ज्ञान।
लीथों आफसेट मशीन माइण्डर1 साल10वीं पासइसके अन्तर्गत आफसेट मशीन द्वारा मुद्रण कार्य सम्बन्धी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।
स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रीयल असिसटेन्ट अंग्रेजी1 साल10वीं पासअंग्रेजी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रीयल असिसटेन्ट (हिन्दी)1 साल10वीं पासहिन्दी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
फूड प्रोडक्शन जनरल1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)मुख्य रसोईयें की सहायता व खाद्यय व्यंजन सम्बन्धी विभिन्न कार्य।
ट्रेवल एण्ड टूर असिस्टेन्ट1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)पर्यटकों को पर्यटन स्थलों एवं यात्रा सम्बन्धी सूचना आदि
मल्टीमीडिया एण्ड एनीमेशन एण्ड स्पेशल इफेक्टस1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)आवश्यकता के अनुरूप डिजिटल तस्वीरों में स्थायी अथवा चलित तस्वीरों (फोटो/ फिल्म) मे तस्वीरों
फायर टेक्नोलॉजी एण्ड इंण्डस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) शारीरिकदक्षता-ऊचाई 165 सेमी, वजन 52   किग्रा, सीना 81 सेमीअग्नि शमन संबंधी तकनीक एवं औद्योगिक सुरक्षा संबंधी ज्ञान
हेल्थ सेनेटरी इन्स्पेक्टर1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)स्वास्थ तथा सफाई संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाना।
डिजिटल फोटोग्राफर1 साल10वीं कक्षा पासआधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए बाजार के अनुरूप फोटोग्राफी की आधुनिक विधाओं संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करना।
डेन्टल लैबोरेटरी इक्विपमेंट टैक्नीशियन2 साल10वीं कक्षा पासदंतावली से सम्बन्धित ज्ञान दिया जाना।
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर1 साल10वीं कक्षा पासकम्प्यूटर और उससे जुड़े उपकरणों द्वारा प्रकाशन के कार्य का ज्ञान दिया जाना।
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग1 साल10वीं कक्षा पासहाॅस्पिटल की साफ-सफाई आदि सम्बन्धी कार्यों का ज्ञान दिया जाता है।
अरली चाइल्डहुडए जूकेटर1 साल10वीं कक्षा पासस्कूल प्रबन्धन में सहयोग सम्बन्धी कार्यों का ज्ञान दिया जाता है।
हेल्थ, सेफ्टी इनवायरमेंट1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) शारीरिकदक्षता-ऊचाई 165 सेमी, वजन 52   किग्रा, सीना 81 सेमीपर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और मौजूदा पर्यावरण की सुरक्षा
मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव1 साल10वीं कक्षा पासइस व्यवसाय के अन्तर्गत आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रबन्धन सम्बन्धी ज्ञान दिया जाता है।
फूड बेबरेज1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथइस व्यवसाय के अन्तर्गत खाद्य और पेय पदार्थों से सम्बन्धित ज्ञान दिया जाता है।
हाउस कीपर1 साल10वीं कक्षा पासगृह सम्बन्धी विभिन्न सफाई पहलुओं का ज्ञान दिया जाता है।
कम्प्यूटर हार्डवेयर एन्ड नेटवर्क मेंटीनेन्स1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथइस व्यवसाय के अन्तर्गत दूर संचार संबंधी विभिन्न प्रकार के उपकरणों की मरम्मत का ज्ञान दिया जाता है।
आई0 ओ0 टी0 टेक्नीशियन (स्मार्ट एग्रीकल्चर)1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथकृषि कार्य में उच्च तकनीक सम्बन्धी ज्ञान दिया जाता है।
आई0 ओ0 टी0 टेक्नीशियन (स्मार्ट सिटी)1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथआधुनिक शहर निर्माण हेतु उच्च तकनीक सम्बन्धी ज्ञान दिया जाता है
फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)शरीर के विभिन्न जोड़ों के अमुचित रूप से चलाय मान कर नसों में अपेक्षित रक्त संचालन सुनिश्चित करने का ज्ञान देना।
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)विकरण चिकित्सा पद्धति की मदद से शरीर की अंत संरचना की प्राप्त तस्वीर का परीक्षण करना आदि।

Female Admission ITI Trade महिलाओं के लिए केवल – कोर्स ग्रुप ए (Course Group A) इंजीनियरिंग व्यवसाय (Engineering Trades)

छात्रा और महिलाओं के लिए आईटीआई एडमिशन करने के लिए यहां पर यह ट्रैड दी हुई है तालिका में जो ट्रेड दी हुई है ट्रेड में अपना एडमिशन अप्लाई कर सकती है

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
इलेक्ट्रानिक मैकेनिक2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)इलेक्ट्रानिक पुर्जा, उपकरणों जैसे टी0वी0, वी0सी0आर0, सामान्य इलेक्ट्रानिक्स के उपकरण आदि का मरम्मत।
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)2 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथभवन, पुल आदि का आकार, नाप, ड्राइंग शीट पर बनाना तथा ब्लू प्रिन्ट बनाना।

महिलाओं के लिए केवल : – कोर्स ग्रुप ए (Course Group A) गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)1 साल10वीं कक्षा पासकम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इण्ट्री प्रोग्रामिंग तथा अप्लीकेशन पैकेजेज को चालने का ज्ञान।
कम्प्यूटर एडेड इम्ब्राईडरी एण्ड डिजाइनिंग1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)इस व्यवसाय के अन्तर्गत कढ़ाई तथा सुई आदि का कार्य कम्प्यूटर नियंत्रित मशीनों द्वारा किये जाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
ड्रेस मेकिंग1 साल10वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)पहनने योग्य सुन्दरता पूर्ण, आकर्षक कपड़ों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक ड्रेस बनाना।
फैशन डिजाइन टेक्नोलाॅजी1 साल10वीं कक्षा पासइस व्यवसाय के अन्तर्गत कटाई-सिलाई, कढ़ाई तथा इनसे सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की क्रियों, ड्रेस मेकिंग आदि का ज्ञान दिया जाता है।
बेसिक कास्मेटोलॉजी1 साल10वीं कक्षा पासमनुष्य के केस एवं त्वचा की देख-भाल करना एवं सुन्दरता बनाये रखने संबंधी ज्ञान।
सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजीं)1 साल10वीं कक्षा पासकार्यालय पद्धति का ज्ञान दिया जाता है जिसके साथ आशुलेखन तथा टंकण का कार्य भी सिखाया जाता है।
स्टेनोग्राफी सेक्रेट्रीयल असिसटेन्ट (अंग्रेजी)1 साल10वीं कक्षा पासअंग्रेजी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
स्टेनोग्राफी सेक्रेट्रीयल असिसटेन्ट (हिन्दी)1 साल10वीं कक्षा पासहिन्दी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।

निजी संस्थानों के लिए केवल : – इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non Engineering Trades)

फैशन डिजाइन एण्ड टैक्नोलॉजी1 सालकक्षा 10वींकटाई-सिलाई, कढ़ाई तथा इनसे सम्बंधित कार्य
कॉस्मेटोलॉजी1 सालकक्षा 10वींमनुष्य के केस एवं त्वचा की देख-भाल करना एवं सुंदरता बनाये रखना सम्बन्धी ज्ञान
सेक्रेटेरियल1 सालकक्षा 10वींकार्यालय पद्धति का ज्ञान दिया जाता है। जिसके साथ आशुलेखन तथा टंकण का कार्य भी सिखाया जाता है।

कोर्स ग्रुप बी (Course Group B) इंजीनियरिंग व्यवसाय (Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
शीट मेटल वर्कर1 साल8वीं कक्षा पासधातु के चादर से आवश्यक वस्तुए बनाना जैसे बक्से अलमारियां विभिन्न प्रकार के कैबिनेट
वायरमैन2 साल8वीं कक्षा पासघरेलू एवं औद्योगिक वनों की वायरिंग, विद्युत लाइन खींचना उत्त्पन्य खराबी ठीक करना आदि का कार्य।
अपहोल्स्टर1 साल8वीं कक्षा पासमोटर गाड़ियों, रेल गाड़ियों एवं हवाई जहाज की सीटों का निर्माण लेटर और रेक्सीन आदि का कार्य।
मेसन (बिल्डिंग कान्सट्रक्टर)1 साल8वीं कक्षा पासभवन निर्माण कार्य जैसे इटों की छत की जुड़ाई , ढलाई आदि के कार्य का ज्ञान देना।
वेल्डर (फैब्रीकेशन एण्ड फिटिंग)1 साल8वीं कक्षा पासटी.आई.जी./एम.आई.जी.वेल्डिंग/स्ट्रक्चरल /फ्रेशर पार्ट्स फिटिंग/ आदि का ज्ञान।
प्लम्बर1 साल8वीं कक्षा पासनल, पानी की लाइन, टंकी, टोटी, वाल आदि की मरम्मत
वेल्डर1 साल8वीं कक्षा पासधातु के बने हुए पुर्जे एवं अन्य सामग्री जैसे ग्रिल आदि को गैस एवं विद्युत धारा द्वारा जोड़कर बनाना।
वुडवर्क टेक्नीशियन1 साल8वीं कक्षा पासलकड़ी का फर्नीचर, घरेलू सामान आदि का निर्माण करना।
पेंटर2 साल8वीं कक्षा पाससम्पूर्ण पेंटिंग का कार्य जैसे फर्नीचर व्हीकल पर लिखावट, रंग द्वारा सजावट का कार्य।

कोर्स ग्रुप बी (Course Group B) गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
फुटवियर मेकर1 साल8वीं कक्षा पासविभिन्न प्रकार के जूते-चप्पल आदि के निर्माण/मरम्मत आदि का ज्ञान देना।
लेदर गुड्स मेकर1 साल8वीं कक्षा पासचमडें की सामग्रियां जैसे-जैकेट,पर्स अटैची, बेल्ट आदि के निर्माण/मरम्मत आदि का ज्ञान देना।
सुवीइंग टेक्नालॉजी1 साल8वीं कक्षा पासकपड़े की कटिंग करके सिलाई मशीनों द्वारा सिलाई करके गारमेंट्स तैयार करना।

केवल महिलाओं के लिए कोर्स ग्रुप बी (Course Group B) गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
सुवीइंग टेक्नालॉजी1 साल8वीं कक्षा पासकपड़े की कटिंग करके सिलाई मशीनों द्वारा सिलाई करके गारमेंट्स तैयार करना।
सरफेस ऑर्नमेंटेसन टेक्निक्स1 साल8वीं कक्षा पासकपड़े पर रंगीन धागों से सुंदर-सुंदर डिजाइनों की कढ़ाई करना।
ड्रेस मेकिंग1 साल8वीं कक्षा पासपहनने योग्य सुंदरता पूर्ण, आकर्षक कपड़ों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक ड्रेस बनाना।

केवल निजी संस्थानों के लिए कोर्स ग्रुप बी (Course Group B) गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिशैक्षिक योग्यतासंक्षिप्त परिचय
ड्रेस मेकिंग1 साल8वीं कक्षा पासपहनने योग्य सुन्दरता पूर्ण, आकर्षक कपड़ों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक ड्रेस बनाना।
सरफेस ऑर्नमेंटेसन टेक्निक्स साल8वीं कक्षा पासकपड़े पर रंगीन धागों से सुंदर-सुंदर डिजाइनों की कढ़ाई करना।

How To Apply Online Admission Form यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023

यूपी आईटीआई 2023 के लिए ऑनलाइन माध्यम से शुरू किए गए एडमिशन में दसवीं पास अभ्यर्थी आईटीआई के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं यह एडमिशन प्रक्रिया जून महीने से लेकर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक चलती है और समय-समय पर आई अपडेट को भी यहां पर अपडेट किया जाता है इसमें आवेदन शुल्क भरने की जानकारी आपको विज्ञापन और इस पोस्ट में दी हुई है आवेदन शुल्क बाद में वापस नहीं किया जाएगा छात्र यूपी आईटीआई ऐडमिशन मरने से पहले अपनी शैक्षिक योग्यता जरूर देख लें ।

Important Documents ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नियम व जरूरी दस्तावेज

  • आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान फोटो और सिग्नेचर जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना होता है
  • फोटो का साइज 50 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • सिग्नेचर का साइज 50 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • छात्रों के पास आवेदन के दौरान वैलिड ईमेल आईडी
  • और मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • छात्र कोर्स का चुनाव अपनी योग्यता के अनुसार करें।
  • आधार कार्ड
  • ईमेल ID
  • मोबाइल नम्बर
  • फोटो
  • सिंगनेचर
  • हाई स्कूल मार्कशीट

ITI Application Fee

  • UP ITI 2023 के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये है।
  • अभ्यर्ती आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और UPI द्वारा भी भर सकते हैं।

वर्ग अनुसार सीटों का आरक्षण

  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए 21 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 02 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।
  • अन्य पिछड़ा (OBC) वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों (FF) के आश्रित के लिए 02 प्रतिशत आरक्षण हैं।
  • उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत अथवा अपंग रक्षा कर्मियों अथवा युद्ध में मारे गये रक्षा कर्मियों अथवा उत्तर प्रदेश में तैनात रक्षा कर्मियों (MP) के पुत्र / पुत्रियों को 05 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।
  • शारीरिक रूप से निःशक्त जनों (PH) के लिए 04 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।
  • महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित हैं।

Important Guide

  • कुल संस्थानों की संख्या
    • प्रदेश में कुल 305 राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा 2905 निजी संस्थान हैं।
  • कुल सीटों विवरण
    • सरकारी संस्थानों में कुल 1,20,967 सीटें हैं जबकि निजी संस्थानों में कुल 4,09,468 सीटें हैं।
  • महिलाओं के लिए सुविधा
    • प्रदेश में महिलाओं के लिए कुल 12 विशिष्ट राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं।
    • प्रदेश में स्थापित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 47 महिला शाखाएँ हैं।

यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 UP ITI Merit List ( CutOff )

यूपी आईटीआई के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा। यूपी आईटीआई 2023 की मेरिट लिस्ट छात्रों कि योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी आईटीआई काउंसलिंग 2023 UP ITI Councling

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को निजी संस्थान में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। UP ITI 2023 Counselling का आयोजन राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा। छात्रों को यूपी आईटीआई काउन्सलिंग प्रक्रिया 2023 में हिस्सा लेना अनिवार्य है। यूपी आईटीआई के लिए अंतिम चयन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से ही किया जायेगा।

ITI online form 2023 newClick Here
Fill Incomplete FormClick Here
Download NotificationClick Here
ITI Course/Trade ListClick Here
ITI Merit List 2023Click Here
UP ITI 2023: How to Apply?Click Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment