Jawahar Navodaya Vidyalaya

JNVST 6th Result 2023 » जवाहर नवोदय विद्यालय छठी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी यहा से चेक करे

JNVST 6th Result 2023 » जवाहर नवोदय विद्यालय छठी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी यहा से चेक करे नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट navodaya.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया गया था। 

जवाहर नवोदय विद्यालयों की एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में भागे लेने वाले छात्र/छात्राओं की कट ऑफ मार्क्स में हर वर्ष इजाफा होता है। इस वर्ष भी ज्यादा छात्रों को JNV में प्रवेश देने के लिए इसकी सीट को 46,600 से बढाकर 51000 कर दिया गया है। जिससे इस वर्ष की कट ऑफ में भी बढ़ावा देखा जा सकता है

JNVST 6th Result 2023 Direct Link

छात्रों को कट-ऑफ मार्क्स की गणना के बारे में पता होना चाहिए। प्रत्येक विषय के लिए कुल अंक 200 हैं। सबसे पहले अपने गणित के अंक लें, इसे 2 से विभाजित करें, फिर आपको 100 अंक मिलेंगे। भौतिकी और रसायन विज्ञान के अंकों को 4 से विभाजित किया जाना चाहिए, फिर आपको प्रत्येक के लिए 50 अंक मिलेंगे। विषय।

NVST 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 202425 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2024 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जवाहर नवोदय विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश लेना चाह रहे विद्यार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

Join Latest News Daily Live

नवोदय में कितने नंबर से पास होते हैं class 6 OBC?

Daily Google News Fellow us
CategoryBoysGirls
UR74-7572-74
OBC72-7470-72
ST68-7465-72
SC67-7463-72

How To Result Download देखें रिजल्ट 

– जवाहर नवोदय विद्यालय की धिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर जाएं।
–  JNVST Class 6 Admission Test 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालें। सब्मिट करने पर रिजल्ट सामने आ जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट – cbseit.in/cbse/2023/nvsresult/Result पर जाएं. JNV कक्षा 6 चयन परीक्षा परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. JNVST कक्षा 6 का परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा

Download ResultClick Here
Our Direct Link SiteClick Here
Download NotificationClick Here

Leave a Comment