Kanpur News » सारस और आरिफ की दोस्ती नई जानकारी वन विभाग ने वापस भेजा सारस दोस्ती की मसाल Amethi News: अमेठी (Amethi) में सारस के दोस्त आरिफ की मुश्किल बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश प्रभागीय वन अधिकारी गौरीगंज ने आरिफ को नोटिस जारी किया है. दो अप्रैल को प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में बयान दर्ज करवाने के लिए आरिफ को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में उन पर आरोप लागाया गया है कि उन्होंने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9, 29,51 और 52 का उल्लंघन किया है.
Telegram Group | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
आरिफ सारस से दोस्ती को लेकर चर्चा में थे. लेकिन बीते दिनों ये दोस्ती टूट गई. वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सारस पक्षी को समसपुर पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया. करीब एक महिने पहले सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आई थी.
अमेठी जिले के जामो ब्लॉक के मंडखा गांव के आरिफ और राजकीय पक्षी सारस की दोस्ती करीब 8 महीने पहले हुई थी, दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे इतनी पापुलर हो गई कि मोहम्मद आरिफ जहां भी जाते सारस पक्षी उनके पीछे-पीछे साये की तरह जाने लगा. अमेठी में ये दोस्ती करीब एक महीने पहले चर्चा में आई. इन दोनों की दोस्ती के मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद आरिफ के घर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग कवरेज के लिए पहुंचने लगे.
सारस की दोस्ती को लेकर खूब इंटरव्यू में दिया. अखबार, टेलीविजन, सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म ऊपर आरिफ और सारस की खबरें चलने लगी. बीते 5 मार्च को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आरिफ से मिलने मंडखा गांव पहुंचे और आरिफ के दोस्त सारस से मिले. अखिलेश यादव ने दूसरे दिन दोनों की दोस्ती को लेकर ट्वीट किया
Latest Today News
- Safai Karam Chari Bharti » बिहार सफाई कर्मचारी भर्ती महिला पुरुष 2023
- Bihar Safai Karamchari Recruitment 2023 » बिहार सफाई कर्मचारी भर्ती महिला पुरुष 2023
- UP Board 10th 12th Result » यूपी बोर्ड 2.36 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, 82 लाख शेष, जल्द रिजल्ट
- E-Shram Card 2023 » ये श्रमिक रह जाएंगे स्कीम के 1000 रुपए से वंचित, सरकार ने बदले नियम
- Desi Bhabhi Hot Video » दिन के उजाले में ही साड़ी का पल्लू हाथ