करवा चौथ -अबकी बार नई विधियो से रख रही है स्त्रियां करवा चौथ का व्रत- जानिए आप भी

Karwa Chauth 2022 Date & Timings kb hai karwa chauth  – करवा चौथ अबकी बार नई विधियो से रख रही है स्त्रियां करवा चौथ का व्रत- जानिए आप भी

करवा चौथ व्रत 2022

करवा चौथ की बात करें तो करवा चौथ व्रत हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है इस दिन शादीशुदा सभी स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को भली-भांति विधि पूर्वक रखती है यह व्रत विवाहित स्त्रियां भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रख सकती है पूरे उत्तर भारत में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है यह व्रत सूर्योदय के पहले से शुरू हो जाता है और चांद निकलने तक इस व्रत की विधियां पूरी हो जाती है चांद निकलने के बाद ही इस व्रत को खोला जाता है जानिए इस बार का नया तरीका क्या होगा करवा चौथ मनाने का जिसमें नई नई वीडियो को शामिल किया गया है।

करवा चौथ व्रत डेट और मुहूर्त

  1. करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है
  2. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 13 अक्टूबर को 1:59
  3. और समाप्ति 14 अक्टूबर को 3:08
  4. 13 अक्टूबर को पूरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी
  5. इसलिए इस दिन यह त्यौहार मनाया जाएगा
  6. 13 अक्टूबर को गुरुवार का दिन है
  7. 13 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक रखा जाएगा
  8. करवा चौथ के दिन चंद्रमा चंद्रोदय रात 8:09 पर होगा
  9. करवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम 5:54 पर रहेगा।

करवा चौथ व्रत इतिहास

जैसे की आप सभी को पता है महिलाओं का यह व्रत बहुत ही पवित्र माना जाता है क्योंकि यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रख दिया करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य और उनके खुशहाल जीवन के लिए रखती है हालांकि कई कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रख सकती है अपना मनपसंद वर पाने के लिए सूरत को रखा जाता है इस व्रत के इतिहास की बात करें तो पौराणिक कथाओं में ऐसा माना जाता है कि जब देवी देवता और असुरों के बीच युद्ध चल रहा था तब ब्रह्मा जी ने देवताओं की पत्नी को अपने पति की विजय के लिए यह व्रत रखने को कहा था यह भी माना जाता है कि इसके बाद से करवा चौथ का व्रत मनाया जाने लगा है।

Join Latest News Daily Live

कैसे खोला जाता है करवा चौथ का यह व्रत

करवा चौथ के दिन सभी शादीशुदा महिलाएं नए कपड़े पहनती है या फिर अपनी शादी का जोड़ा पहन कर इस व्रत को पूरा कर दिया और कथा कहती है तथा आपस में कथा सुनती है शाम के समय शुभ मुहूर्त में पूजा करती है और करवा चौथ का व्रत की कथा सुनती है फिर रात को चंद्रमा के दर्शन करके उसे अर्घ्य अर्पित करती है इसके बाद पति करवा से अपनी पत्नी को पानी पिलाते हुए इस व्रत को खुल बाते हैं

Daily Google News Fellow us
sarkarijobup
latest blog news

सरगी में रखें यह जरूर चीजें

जैसे कि आप सभी औरतों को पता ही है कि करवा चौथ की सरगी सास अपनी बहू को देती है और इसके जरिए वह बहु को हमेशा सुहागन रखने का आशीर्वाद भी देती है सरगी की थाली में सोलह श्रंगार की सारी चीजों के अलावा मिठाईयां फल फ्रूट दूध दही आदि भी होते हैं इन चीजों को खाकर करवा चौथ का व्रत शुरू होता है और फिर रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति से पानी पीकर इस व्रत को खोला जाता है इसलिए सरगी में यह चीजें जरूर खानी चाहिए और सास का आशीर्वाद भी लेना चाहिए।

करवा चौथ के दिन क्या क्या करते हैं?

क्या है करवा चौथ की सरगी? सरगी के जरिए सास अपनी बहू को सुहाग का आशीर्वाद देती है. सरगी की थाल में 16 श्रृंगार की सभी समाग्री, ड्रायफ्रूट्स, फल, मिष्ठान आदि होते हैं. सरगी में रखे गए व्यंजनों को ग्रहण करके ही इस व्रत का आरंभ किया जाता है
करवा चौथ पतिपत्नी के रिश्ते से जुड़ा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जिसमें महिलाएं पति के लिए निर्जला उपवास करती हैं। शाम को पूजा करती हैं और चांद देखकर अपना उपवास खोलती हैं। हर साल बड़ी संख्या में देशभर से अधिकतर सुहागिन महिलाएं यह व्रत रखती हैं। इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है।6

करवा चौथ चंद्रमा कब?

कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि र13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. करवाचौथ का व्रत 13 अक्‍टूबर को रखा जाएगा. पूजा का अति शुभ समय शाम 07:34 से 09:30 बजे तक है. इसके अलावा 09:30 से 11:45 तक है.

Leave a Comment