Kisan Credit Card Loan : किसान क्रेडिट कार्ड बैंक अवधि 1 साल ब्याज जमा करने पर मिलेगी छुट जल्द देखे . किशन भाई आप सभी को बता दें कि आपने भी क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा बनवा रखा होगा जिससे कि आप पर बैंक द्वारा ब्याज चल रहा होता है और उस ब्याज को जमा करने के लिए कौन सी अवधि सही रहती है और बैंक के द्वारा ब्याज माफ करने की अवधि कब तक होती है इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी बता दिया जाएगा आपको
बता दें कि किसान भाई क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं लेकिन उन्हें संपूर्ण रूप से यह नहीं पता रहता कि हमें का ब्याज माफ करने की अवधि कब तक होती है और इसमें सरकार से हमें कितना मुनाफा यह छूट मिल सकती है जिससे कि किसान अपने कार्य का ब्याज कम से कम देना पड़े तो यह जानते हैं
Kisan Credit Card Loan % Offer Update 2023 -24
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना। |
किसकी योजना है। | केंद्र सरकार। |
कब शुरू हुई। | 1998 ई. |
लाभार्थी | भारत के किसान। |
उद्देश्य | कम ब्याज डर में ऋण उपलब्ध कराना। (साहूकारों से मुफ़्ती दिलाना।) |
कितना ऋण दिया जाता है। | 3 लाख रुपये तक। (नोट – तीन लाख से अधिक ऋण लेने पर व्याज दर बढ़ जाएगी।) |
ब्याज दर | 7 % (3 लाख रुपये तक) |
Latest Update : सभी किसान भाइयों को बता दें कि क्रेडिट कार्ड लेने पर आप अपने { Kisan Credit Card Loan } क्रेडिट कार्ड की तिथि को जरूर ध्यान रखें जिससे कि आप 1 साल में यह नया किया जाता है और यह क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा 5 साल की अवधि में दिया जाता है यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड अपने क्रेडिट कार्ड के ब्याज में ब्याज में छूट पाना चाहते हैं तो,
Kisan Credit Card Loan File New Update 2023 -24
किसान क्रेडिट कार्ड के क्या उद्देश्य है इसके बारे में हम आपको जानकारी देते कि भारत सरकार द्वारा किसानों की परिस्थिति वित्तीय रूप से आज भी नहीं सुधरी हुई है और किसान काफी परेशान है इसलिए सभी बैंकों द्वारा किसानों के लिए एक लोन योजना निकाली गई है जिससे किसान अपना बैंक द्वारा Kisan Credit Card Loan क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन ले सकते हैं लेकिन इसके भी कुछ उद्देश्य हैं इसमें आप सभी को बता दें बैंक से कैसे लोन ले सकते हैं.
किसान भाई द्वारा लिए गए {Kisan Credit Card Loan } क्रेडिट कार्ड लोन का जो ब्याज होता है यह आपको प्रत्येक वर्ष जमा करना होता है इस ब्याज को जमा करने पर भी आपको बैंक द्वारा छूट दी जाती है जिससे कि आप ब्याज की समय सीमा से पहले जमा कर देते हैं तो आपको बैंक के गाइडलाइन द्वारा ब्याज में छूट दी जाती है और जिसे आप कम पैसा जमा कर सकते हैं
इन दस्तावेजों के नाम यहां से देखें { Apply For Loan }
भूमिगत दस्तावेज
- खतौनी
- खसरा
- हिस्सा प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र। (पता सहित)
- ऋण सीमा १.६० लाख से अधिक के लिए बाहरासाला (तहसील से 12 वर्ष का जमीन का रिकॉर्ड)।
- शपतपत्र
- नजदीकी बैंकों से Nodues (कोई बकाया नहीं है) प्रमाणपत्र भी माँगा जा सकता है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास स्थान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि
Benefit of Kisan credit card (केसीसी के फायदे) 2023-24
किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट खुलवाने के लिए आप सभी के लिए बता दें कि इस अकाउंट खुलवा कर आपको क्या क्या लाभ प्राप्त हो सकता है भारत में किसानों की स्थिति आज भी ज्यादा अच्छी नहीं हुई है लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड योजना से भारतीय किसानों को आर्थिक एवं तकनीकी रूप से मदद मिली है और केसीसी स्कीम से भारतीय किसानों को भी कहीं न कहीं लाभ हुआ –
- सरकार द्वारा बैंको से मिलने वाले किसान कार्ड ऋण की शर्ते काफी आसान बनवाई गयी है। जिसे किसान बड़े ही आसानी से पूरी करवा सकते है। बैंक को केवल कुछ दस्तावेज देकर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
- किसानों को मिलने वाले काफी उच्च दरों के ऋण से छुटकारा मिल गया। किसान कार्ड की ब्याज दर मिलने वाले किसी भी ऋण से काफी काम है।
- किसान क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसानों को साहूकारों से मुफ़्ती मिल गयी है। साहूकारों द्वारा भारतीय किसानों का काफी लम्बे समय से शोषण किया गया है। लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड के आने से किसानों को काफी कम ब्याज दर पर ऋण मिल जाता है। जिससे उन्हें अब साहूकारों से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड के बनने से किसान अपने खेतों की जुताई, फसलों की बुहाई व सिचाई समय से कर पाते है। जिससे उनके उपज में काफी वृद्धि हुई है, उनकी आय भी बड़ी है।
UP Kisan Karj Mafi List 2023 PDF | यहाँ क्लिक करें |
Official Website | यहाँ क्लिक करें |
Our Website | यहाँ क्लिक करें |
Join Our Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
Sarkari JObup Latest Update | यहाँ क्लिक करें |
Kisan Credit Card Loan कितना ऋण मिलेगा, इसका निर्धारण जिले स्तर की एक तकनिकी समिति DLTC (District Leval Technical Committee) द्वारा निर्धारित स्केल ऑफ़ फाइनेंस पर निर्भर है, इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होते है। Scale of finance को DLTC द्वारा प्रतिवर्ष निर्धारित किया जाता है, जिसमे सिंचित व असिंचित भूमि पर उगाई जाने वाली प्रत्येक फसल के लिए प्रति हेक्टैयर / प्रति एकर हेतू वितमान निर्धारित किया जाता है।
Kisan Credit Card Loan किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि
किसान क्रेडिट कार्ड 5 वर्ष के लिए दिया जाता है। 5 वर्ष बाद भी आप ब्याज जमा कर पुनः नवीनीकरण करवा सकते हैं।
- ओवरड्राफ्ट क्या होता है ? ओवरड्राफ्ट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों दिया जाने वाला ऐसा ऋण है। जिसमें ग्राहक के खाते में पैसे नहीं होने पर भी पैसे निकाल सकते है। इसमें एक फिक्स ओवरड्राफ्ट LIMIT निर्धारित कर दी जाती है। ऋण सीमा आपके बैंक के साथ सम्बन्धो पर निर्भर करता है। जब आपके द्वारा पैसा निकलेगा तभी ब्याज देना पड़ेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना होता है? ( Kisan Credit Card Loan % )
किसान क्रेडिट कार्ड लोन किस परसेंटेज से लगता है यदि आपने ₹300000 तक का क्रेडिट कार्ड बनवाया है तो आप बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के लोन के बारे में ध्यान रखना होगा कि तीन लाख पर कितने रुपए ब्याज के जाएंगे जिस दिन आपने बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन लिया उस दिन से आप पर क्रेडिट कार्ड के लोन का ब्याज शुरू हो जाएगा और जब आप अगली बार इस ब्याज को जमा करेंगे |
किसान क्रेडिट कार्ड दुर्घटना बीमा (pais) क्या होता है?
personal accident insurance scheme (pais): बैंक द्वारा केसीसी ऋण देते समय कार्ड धारकों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (pais) योजना के तहत 50000 रुपये का बीमा करवाया जाता है। इसके लिए 70 वर्ष की आयु तक के सभी केसीसी धारक पात्र है। किसानों को इसके लिए मात्र 5 रुपये प्रीमियम देना होता है। इसके अलावा बैंक इसके लिए 10 रुपये देता है। कुल मिलकर एक किसान के लिए (5 + 10) 15 रूपये तीन वर्ष के लिए बीमा कंपनी प्रीमियम देना होता है।
kcc दुर्घटना बीमा योजना के लाभ / मुख्य बिंदु
- इसके लिए 70 वर्ष उम्र तक के किसान पात्र होते है।
- दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में 50000 रुपये दावा राशि दी जाती है।
कवर किए गए जोखिम (Risk Cover)
मृत्यु होने पर | रू० 50,000 |
स्थायी अपंगता होने पर | रू० 50,000 |
दोनों अंग या दोनों आँख या एक अंग और एक आँख रू० | रू० 50,000 |
बीमा की अवधि
- बीमा कंपनी को जिस दिन प्रीमियम राशि प्राप्त हो जाती है, प्रीमियम की प्राप्ति की तारीख से यदि प्रीमियम राशि एक साल के लिए दिया हो तो एक वर्ष, या जहां वार्षिक प्रीमियम का भुगतान तीन वर्ष हेतु किया गया है, तो तीन वर्ष हेतु कवर दिया जाता है।
How to Apply Online For KCC? ( बैंक से लोन केसे ले सकते है यह देखे )
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र: यदि आप किसान है और आपके पास खेती की जमीन है, तो आपको KCC आवेदन हेतू सबसे आसान तरीका अपने नजदीकी बैंक की किसी शाखा पर जाकर ही है। लेकिन फिर भी आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप PMKISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर kcc के बारे में जानकारी व आवेदन कर सकते है। आप यहां से इसका आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड से संबधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर भी जा सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
किसान भाइयों के लिए हमने किसान क्रेडिट कार्ड से संबधित सभी जानकारियां दी है। लेकिन यदि आपको फिर भी समस्या का सामना कर पड़ रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 011-24300606 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म PDF | यहां क्लिक करें। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |