Peon Operator Driver Jobs » मंत्रालय विभाग में चपरासी, ऑपरेटर और वाहन चालक के पदों पर निकली सीधी , chaprashi ke pdo pr bharti 2023 , peon new

Peon Operator Driver Jobs » मंत्रालय विभाग में चपरासी, ऑपरेटर और वाहन चालक के पदों पर निकली सीधी 

Peon Operator Driver Jobs » मंत्रालय विभाग में चपरासी, ऑपरेटर और वाहन चालक के पदों पर निकली सीधी छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक / एफ 13-1/2023/आ. प्र. / 1-3 नवा रायपुर दिनांक 3.05.2023 के अनुसार माननीय उच्चतम न्यायालय, नईदिल्ली के आदेश द्वारा राज्य को नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान करने के फलस्वरूप जारी निर्देश तथा कार्यालय आयुक्त,

Join Latest News Daily Live

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक / सा. स्था. 3 / भर्ती-24/2023/1096 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 08.05.2023 के द्वारा जारी निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग अन्तर्गत जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किए जानें हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट के माध्यम से दिनांक 26.05.2023 को कार्यालयीन समय तक आमंत्रित किए जाते है। नियत तिथी के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा

Peon Operator Driver Jobs Overview 2023

रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। यदि आवेदक द्वारा साक्षात्कार के समय रोजगार पंजीयन की प्रति प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उन्हे नियुक्ति पत्र जारी के पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

पद क्रमांक 01 से 03 तक दर्शित पदों पर कौशल परीक्षा/इंटरव्यु के माध्यम से चयन संबंधी कार्यवाही की जावेगी।
आवेदन के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, स्थायी जाति प्रमाण-पत्र, स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत् शासकीय सेवकों को छोड़कर) अन्य वांछित प्रमाण-पत्र स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। निजी संस्था द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र मान्य नही होगा।

अभ्यर्थी को आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, अनुभव एवं अन्य अर्हता आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।

5 समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थीयों की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जावेगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जावेगी।

नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र यदि अभ्यर्थी छ.ग. शासन के अधीन शासकीय विभाग / निगम / मण्डल / उपक्रम में कार्यरत हो तो वे आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपने नियुक्ति प्राधिकारी/कार्यालय प्रमुख से जारी “अनापत्ति प्रमाण पत्र” की मूल प्रति दस्तावेज सत्यापन के दौरान अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के एक पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की हस्ताक्षर
अभ्यर्थी की 10वीं और 12वीं की मार्कसीट
आवेदक की मूल निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
आवेदक की आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी
विभाग द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र।

उपरोक्त रिक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकती है।

2. छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के विषयांकित ज्ञापन में निहित निर्देशानुसार उपरोक्त सभी नियुक्तियां माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा।

3. उपरोक्त नियुक्तियों में वित्त निर्देश 21/2020 के तहत् परिवीक्षा अवधि में क्रमशः प्रथम वर्ष वेतनमान् के न्यूनतम का 70 प्रतिशत्, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत् तथा तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड देय होगा। विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.Dantewada.gov.in या कार्यालयीन सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

आवेदन हेतु पता :- कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला-दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा आवेदन की अंतिम तिथि :- दिनांक 26.05.2023 को अपरान्ह 5.30 बजे तक

Leave a Comment