Peon Operator Driver Jobs » मंत्रालय विभाग में चपरासी, ऑपरेटर और वाहन चालक के पदों पर निकली सीधी , chaprashi ke pdo pr bharti 2023 , peon new

Peon Oprator Recruitment 2023 » इंतजार खत्म चपरासी ऑपरेटर

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चपरासी भर्ती 2023 के इंतजार कर रहे प्रतिभाशाली महिला पुलिस अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, दरअसल हाल ही में सरकारी विभागों में आठवीं पास के लिए प्यून 23000 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए Sarkari Result नोटिफिकेशन जारी किया है। Peon Bharti 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले Peon Online Application Form भर सकते हैं।

Fill Online Application Form
Freshers & Trainee Jobs Apply
10th & 12th Pass Jobs Apply
Top10 Tips for successful Interview
Top ITI Pass Jobs Govt & Private Jobs

विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, नियुक्ति प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। सरकारी विभाग में Peon Jobs के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को चपरासी सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। Peon Recruitment से जुड़ी नवीनतम अपडेट नीचे तालिका पर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Peon Oprator Recruitment 2023 OverView

Peon Government Jobs Recruitment 2023 Information
Vacancies NamePeon
Qualification8th, 10th / SSC, Inter/+2/12th, Graduation, Post Graduation
Age Limit18-40 Years
Application ModeOnline
Job LocationIndia

Peon Oprator Recruitment 2023

कार्यालयः जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला मुंगेली (छ०ग०)  -: सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन:– आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 20/02/2023 शाम 05:00 बजे तक इस जिला स्थापना मुंगेली के अंतर्गत निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20/02/2023 की शाम 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:- रिक्त पदों का विवरण:

Peon Oprator Recruitment 2023 » चपरासी ओपरेटर 10वी पास बड़ी भर्ती , अप्लाई शरू , Peon Oprator Vacancy online form , Peon Oprator bharti 2023
Peon Oprator Recruitment 2023 » चपरासी ओपरेटर 10वी पास बड़ी भर्ती , अप्लाई शरू , Peon Oprator Vacancy online form , Peon Oprator bharti 2023
10वी/12वी, ग्रेजुएट के लिए बड़ी कंपनियों में भर्ती
• 10वी पास के सरकारी भर्तिया• पेकिंग के लिए भर्ती
• महिलाओ और छात्राओ के लिए भर्ती• ऑनलाइन घर बेठे जॉब्स
• प्राइवेट कंपनी की नयी भर्तिया• OPPO वर्कर की जॉब्स
भर्ती की पद का नामभर्ती की योग्यता
सहायक प्रोग्रामरकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान या संबंधित विषय में बी.ई. 
एम.एस.सी./बी.टेक / एम.सी.ए डिग्री
अथवा 
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ डी.ओ.सी. से “ए” लेवल कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी.डी.सी.ए उतीर्ण तथा प्रोग्रामिंग / सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट में तीन वर्ष का अनुभव। 
स्टेनोग्राफर [हिन्दी]{अ} किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 

[ब] छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन/मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त या किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी । 

[स] किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए) प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
 स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)[ अ ] किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 

[ब] छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन/मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त या किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं अंग्रेजी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।) 

[स] किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम 
कम्प्यूटर ज्ञान । 
सहायक ग्रेड-03(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
 
(ब} किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [डी.सी.ए] प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान। 
[स] हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। 
(गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।) 
वाहन चालक[ अ ] किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा आठवी) उत्तीर्ण करने 
का प्रमाण पत्र ।

 [ब] सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जीवित एल. एम. व्ही. ड्राईविंग लायसेंस चिप लगा हुआ हल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंस )] तथा वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है।
भूत्य / दफ्तरी कम फर्राशकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पाँचवी ) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करे।
वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपरकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पाँचवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो)
संलग्न करे।

Age Limit

प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने दिनांक 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,

अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर किमीलेयर) महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयुसीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है वह छूट यथावत् लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियोंआयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छुटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। 

आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिये तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थियों को हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी के प्रमाण पत्र एवं चतुर्थ श्रेणी के अभ्यर्थियों को पांचवी / आठवी के प्रमाण पत्र, जिनमें जन्म तिथि का उल्लेख हो, मान्य होंगे। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित  दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उच्चतम आयु सीमा में छूट:- 
निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निन्नानुसार छूट रहेगी:- 

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया:- 
(1) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किए जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए  आवेदन पत्र दिनांक 20/02/2023 की शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में, जिस पर  स्पष्ट रूप से “आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो जिसे कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुंगेली (छ०ग०] पिन कोड नंबर 495334 के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे।

अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जावेंगे। दिनांक 20/02/2023 की शाम 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण-पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रति जिला एवं सत्र न्यायालय, मुंगेली की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/mungeli से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारूप

Download PDFLink 1 | Link 2 Link 3
Official WebsiteClick Here
Online ApplyLink 1 | Link 2 | Link 3
1.आगरा39.कन्नौज
2.अम्बेडकर नगर || नए विज्ञापन40.कासगंज
3.आजमगढ़41.कुशी नगर
4.बलिया42.महाराजगंज
5.बाराबंकी43.मथुरा
6.बिजनौर44.मिर्जापुर
7.चंदौली45.पीलीभीत
8.एटा46.रामपुर
9.फर्रुखाबाद47.संत कबीर नगर
10.गौतम बुद्ध नगर48.शामली
11.गोंडा49.सीतापुर
12.हापुड़50.उन्नाव
13.जालौन51.इलाहाबाद
14.अमरोहा52.औरैया
15.कानपुर नगर53.बहराइच
16.खीरी54.बांदा
17.लखनऊ55.बस्ती
18.मैनपुरी56.बुलंदशहर
19.मेरठ57.देवरिया
20.मुजफ्फरनगर58.अयोध्या (फैजाबाद)
21.रायबरेली59.फिरोजाबाद
22.सम्भल (भीम नगर)60.गाज़ीपुर
23.शाहजहाँपुर61.हमीरपुर
24.सिद्धार्थ नगर62.हाथरस (महामाया नगर)
25.सुल्तानपुर63.झाँसी
26.अलीगढ़64.कानपुर देहात
27.अमेठी65.कौशाम्बी
28.बागपत66.ललितपुर
29.बलरामपुर67.महोबा
30.बरेली68.मऊ
31.बदायूं69.मुरादाबाद
32.चित्रकूट70.प्रतापगढ़
33.इटावा71.सहारनपुर
34.फतेहपुर72.संत रविदास नगर
35.गाजियाबाद73.श्रावस्ती
36.गोरखपुर74.सोनभद्र
37.हरदोई75.वाराणसी
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now