bihar ration card online form

Ration Card Bihar 2023 » बिहार राशन कार्ड केसे बनवाये कार्ड धारक जाने ये स्टेप अपने घर से ही करे ऑनलाइन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ration Card Bihar 2023 »राज्य सरकार द्वारा अब राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन स्वीकार किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट [epds.bihar.gov.in] पर जाना होगा। क्लिक करने के बाद आपको New user registration के विकल्प पर क्लिक करने के बाद JVA Online RC Portal का विकल्प दिखेगा। बिहार राशन कार्ड केसे बनवाये कार्ड धारक जाने ये स्टेप अपने घर से ही करे ऑनलाइन ,

आपको बता दें कि, Bihar Ration Card New Update 2023 के तहत आप सभी  राशन कार्ड धारको  को अपने – अपने  राशन कार्ड  से अपना  आधार कार्ड लिंक  करने के लिए  31 मार्च, 2023  तक का समय दिया गया है  जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।गरीब लोगों को अधिकांश सरकार का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है। बिहार में योजनाएं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग आस-पास स्थित राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं। बिहार सरकार नाम खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इस सूची को सार्वजनिक किया है। अब उम्मीदवार APL BPL सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

Ration Card Bihar Recruitment 2023- OverView

DepartmentsFood & Consumer Protection Departments Of Bihar
Post NameBihar Ration Card Name Update Online 2023 बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का ऑनलाइन नाम जोड़ें
Post Date26-01-2023
Post TypeGovt Schemes
Card NameBihar Ration card
Apply ModeOnline
कार्य दिवस30 दिन
Helpline Number1800- 3456-194 एवं 1967
Short Detailsबिहार राज्य में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा राशन कार्ड को लेकर बड़ी सूचना जारी की गई है। जारी सूचना के अनुसार राशन कार्ड में परिवार के छूटे सदस्यों के नाम ऑनलाइन जोड़े जा सकते हैं। Bihar Ration Card Name Update Online 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन के द्वारा ही घर बैठे आप राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं।
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Bihar Ration Card Online Check Detials 2023

Bihar Ration Card Name Update Online 2023 बिहार राशन कार्ड क्या है?
राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह दस्तावेज पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है। राशन कार्ड किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति भी दर्शाता है एवं राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर अनाज खरीदने की सुविधा भी दी जाती है। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड धारकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी मिलता है।

Bihar Ration Card Online Bihar Ration 2023

Ration Card – Government of Bihar
WWW.SarkariJobUP.In
Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट [epds.bihar.gov.in] पर जाना होगा।

वहां आपको Important Links >> RC Online >> Apply for Online RC के विक्लप पर क्लिक करना होगा। (RC – Ration Card)
क्लिक करने के बाद आपको New user registration के विकल्प पर क्लिक करने के बाद JVA Online RC Portal का विकल्प दिखेगा।
अब आवेदन को अपना नाम इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में दर्ज करना होगा। इसके इलावा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, कॅप्टचा कोड दर्ज कर आगे बढ़े।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन आईडी मिल जायेगे और आप लॉगिन कर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।
लॉगिन करने के बाद आपको अपने परिवार के मेंबर्स की जानकारी दर्ज करनी होगा। Login >> Add Applicant Details >> Add Members Details
अगले स्टेज में आपको Upload Documents का विकल्प दिखेगा, जिसमे आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
अंत में आवेदन फॉर्म दी गयी जानकारी को जाँच ले और “Final Submission” के बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दे।

इसका प्रिंटआउट अवश्य निकलवा ले।
bihar ration card online form
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2023
Sarkari Job Up , Bihar Ration card Apply Online
Bihar ration card details sarkarijobup.in

Bihar Ration Card Online Correction 2023

बिहार राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी नई सूचना के अनुसार राशन कार्ड में छूटे सदस्यों के नाम अब आप ऑनलाइन की जुड़वा सकते हैं। Bihar Ration Card Name Update Online 2023 अब बिना कार्यालयों के चक्कर लगाए एवं बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकते हैं। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए प्रक्रिया की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

Bihar Free Ration Yojana 2023 फ्री में मिलेगा राशन

राशन कार्ड धारकों को न्यूनतम दरों पर राशन की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। परंतु केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक पूरे वर्ष बिना किसी शुल्क के राशन दिया जाएगा। राशन कार्ड धारक केंद्र सरकार की योजना का लाभ बिना किसी शुल्क के उठा सकते हैं।

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.16Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-
SarkariJobup.in

Bihar Ration Card Name Update Online 2023 राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (सभी सदस्य एवं नए सदस्य)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • परिवार के सामूहिक फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Direct Links for Bihar Ration Card Online Apply 2023

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें
Bihar Ration Card – User Manualयहां क्लिक करें
Official Websiteयहां क्लिक करें, Link 2
Bihar Ration Card List >> Status Checkयहां क्लिक करें
Sarkari Jobup / EPDS Bihar Online

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें?

  • यदि आप बिहार के रहने वाले है और अपना नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते तो आपको सबसे पहले बिहार खाद्य विभाग की आधिकारिक पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड की डिटेल्स दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना होंगा।
  • इस विकल्प करने के बाद आपको बिहार के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे। आवेदक जिस जिले का होंगा उस पर क्लिक करना होंगा।
  • इसके बाद तहसील की सूची आयेंगी आपने अपनी तहसील या अनुमंडल पर क्लिक करना होंगा।
  • इसके बाद आपको दुकानदारों की लिस्ट दिखाई देंगी। आप अपने नजदीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होंगा।
  • दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको सभी राशनकार्ड धारकों की सूची दिखाई देंगी। इस सूची में आप अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है।
  • इसके बाद आपको अपना नाम मिलने के बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके राशन कार्ड की सारी जानकारी ले सकते है और साथ ही प्रिंट भी निकाल सकते है।

FAQs – बिहार राशन कार्ड 2023 नई लिस्ट डाउनलोड

प्रश्न: बिहार राशनकार्ड के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है क्या?

उत्तर: जी हां, अगर आपको राशन कार्ड के बारें में कॉल करके पूछना है तो नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। टोल फ्री नंबर- 1800-3456-194

प्रश्न: Bihar Ration Card कैसे बनवाये?

उत्तर: बिहार राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में से कोई एक विकल्प चुन कर आवेदन कर सकते है।

प्रश्न: बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर: बिहार राशन कार्ड सूची डाउनलोड करने के लिए आपको खाद्य विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now