Sahara India Refund Status 2023 सहारा इंडिया परिवार लिमिटेड कंपनी से अभी आई बेहद बड़ी खुशखबरी सभी निवेशकों का पैसा कब तक होगा रिफंड इसके बारे में सभी को महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जल्दी से आप इस न्यूज़ को जरूर पढे़ं बताया जा रहा है कि निवेशकों द्वारा गुरुप की इस स्कीम में निवेश करने वालों को अभी तक उनका रिफंड नहीं मिल पाया है लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं सहारा इंडिया में बड़ी संख्या में लोगों के पैसे फंसे हुए हैं और सहारा कंपनी का कहना है कि जो निवेशकों के रुपए देने चाहती है लेकिन सेबी अपने पैसे पास रख लिया है
लेकिन का अभी तक निवेशकों का पैसा रिफंड नहीं किए हैं जबकि आपको बताया जा रहा है की इधर सेबी ने सुब्रत रॉय और अन्य को नोटिस भी जारी कर दिया गया है इसी को लेकर बड़ी अपडेट जारी हुई है जैसे आप यहाँ से देख सकते हैं बताया जा रहा है नई दिल्ली सहारा इंडिया में देशभर के लाखों निवेशकों को पैसे फंसे हैं देश में लाखों लोगों ने सहारा की योजनाओं में जमकर पैसा लगाया था लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से अनबे निवेशक काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं बताया जा रहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
Sahara India privaar Pament Refund सहारा इंडिया परिवार पेमेंट रिफंड न्यूज़ –
सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 232 प्वाइंट 86,00,000 निवेशकों से 19400 पॉइंट ₹87,00,00,000 और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 75 प्वाइंट 14,00,000 निवेशकों से 80 ₹50,00,00,000 जमा किए थे लेकिन सेबी सहारा के निवेशकों का ब्याज समेत कुल ₹138.07,00,00,000 ही वापस कर पाया है ऐसे में के रूप में अभी तक फंसे हुए हैं अगर आपका भी पैसा इसमें फंसा हुआ है तो आप कैसे वापस करेंगे
निवेशकों का पैसा वापस कैसे मिलेगा जानिए
25 दिसंबर 2009 और 4 जनवरी 2010 को सेबी को शिकायतें मिली थीं जिनमें कहा गया कि सहारा की कंपनियां वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिवेंचर जारी कर रही है और गलत तरीके से धन जुटा रही है की शंका सही साबित हुई इसके बाद सेबी ने इन दोनों कंपनियों की जांच शुरू कर दी से भी ने पाया कि एसआईआर सीसीएल और एसएचआईसीएल ने ओएफसीडी के जरिए दो से 2,50,00,000 निवेशकों को करीब 1000 करोड़ रुपये जुटाए हैं
निवेशकों का पैसा रिफंड के बड़े न्यूस सहारा निवेशकों के पैसे को लेकर रिफंड करने के लिए बेहद बड़ी नयूज जारी कर दी गई है बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के 2012 के आदेश के मुताबिक सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा की गई 25 781 प्वाइंट 37,00,00,000 की मूल राशि के बदले 30 दिसंबर 2021 तक मैं भी सहारा रिफंड खाते में 15 पाइंट 100 ₹3.69,00,00,000 जमा किए थे इसी को देखते हुए सभी के पैसे वापस करना शुरू कर दिए
Top January Months 5 Jobs Apply Online 2023
रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया , एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रियर एस्टेट, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक सहारा फैल चुका था। देश ही नहीं दुनियाभर में सहारा का डंका बज रहा था। 11 सालों तक सहारा टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहा। जैसे जैसे सहारा का कारोबार बढ़ता गया, सुब्रत रॉय की संपत्ति दो गुनी, चौगुनी होती चली गई।
Sahara India Login – sarkarijobup
- सबसे पहले आपको कंजूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in/ पर जाना है |
- फिर आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद इस आवेदन को सबमिट करें।
- अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा।
- यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा
- इसके बाद जल्दी आपकी शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।
Sahara India Branch List –
- Sahara Information & Contact Point. P.O. BOX No. – …
- SAHARA SSHAHER. Sahara Sshaher, Gomti Nagar. …
- SAHARA INDIA BHAWAN. 1, Kapoorthala Complex. …
- SAHARA INDIA TOWER. 7, Kapoorthala Complex. …
- SAHARA INDIA CENTRE. 2, Kapoorthala Complex. …
- SAHARA INDIA COMPLEX. C-2, C-3, C-4, Sector 11. …
- SAHARA INDIA POINT. CTS 40-44, Swami Vivekanand Road,
Sahara India Policy Status Online- Sarkarijobup
कितने मिले आवेदन: सेबी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2022 तक 19,650 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रिफंड के कुल 82.31 करोड़ रुपये के दावे शामिल थे। इसमें से उसने 17,526 मामलों में 68 करोड़ रुपये के ब्याज सहित 138 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। इससे पहले सेबी ने जो जानकारी दी थी उसमें बताया था कि 31 मार्च, 2021 तक उसने कुल 129 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है।
सेबी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग आदेशों और कुर्की के नियामकीय आदेशों का पालन करते हुए उसने 31 मार्च, 2022 तक 15,507 करोड़ रुपये तक की वसूली की है। इस अवधि तक बैंकों में जमा राशि 24,076 करोड़ रुपये है। 31 मार्च, 2021 तक यह राशि 23,191 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2020 तक 21,770.70 करोड़ रुपये थी।