SDM Jyoti Bewafa Live News » यूपी की ज्योति मोर्या बुरी तरह फस गयी अब योगी जी ने कर दिया बरख़ासत जल्द देखे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) (SDM Jyoti Mourya) और आलोक मौर्य की विवाद कहानी में एक नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और आलोक मौर्या की शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है. इस कार्ड में तब आलोक मौर्य ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) के तौर पर दिखाया था. अब ये शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भाई हीरा ठाकुर की पत्नी बनना सबके बस की बात नहीं
SDM Jyoti Maurya. पिछले कुछ दिनों से यह नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. SDM मौर्या की कहानी कुछ ऐसी है कि लोगों को ‘सूर्यवंशम’ फिल्म में हीरा ठाकुर की DM पत्नी की याद आ गई. लोग कहने लगे कि भाई हीरा ठाकुर की पत्नी बनना सबके बस की बात नहीं है. लेकिन, ज्योति मौर्या की कहानी है क्या, ये विस्तार से बताते हैं. ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने शादी के बाद उनकी पढ़ाई रुकने नहीं दी और उन्हें एसडीएम बनाने में मदद की.
- UP Kisan Karj Mafi 2023 » किसानो के कर्ज माफ़ी को लेकर आये बड़े व्यान अब इस सप्ताह से चलेगा कर्ज माफ़ी का काम
- Good News Kisan Karj Live 1करोड़ किसानो को मिलेगी कर्ज से राहत जल्द यह देखे
- Kisan KCC Offer New Rule 2023 » किसान कर्ज को लेकर ताज़ा न्यूज़ अपडेट , करने होंगे ये काम
SDM Jyoti Bewafa ये शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कुछ दिन पहले जब ये विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इस बीच एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) ने बयान दिया था कि उनके पति आलोक मौर्य ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) बता कर शादी की थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद ये बात झूठी निकाली. आलोक मौर्य अधिकारी नहीं थे. वहीं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अपनी शादी के कार्ड पर एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के पति आलोक मौर्य ने कहा कि मुझे फंसाने के लिए ये कार्ड छपवाया गया है.
SDM Bewafa News Live अब आ गयी और बड़ी न्यूज़ लगाया आलोक पर झूटे लाने
आलोक मौर्या वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड फेंक होने का तर्क भी दिया. उन्होंने कहा कि जब शादी हुई तब ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) टीचर नहीं थीं, वह सिर्फ पढ़ाई कर रही थीं. अलोक मौर्य अपनी शादी के इस कार्ड को फर्जी बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये पूरी तरह से झूठा है. इस तरह के आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, आलोक मौर्य ने माना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कार्ड में डेट, दिन, नाम, पता सही है.
- UPPSC State/Upper Subordinate Services Recruitment » यूपीपीएससी संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा भर्ती
- Good News Kisan Karj Live 1करोड़ किसानो को मिलेगी कर्ज से राहत जल्द यह देखे
- bewafa jyoti moriya no love heart : वेवफा ज्योति मोर्य अपने पति के साथ किया धोका , अन्य दुसरे से चलाया प्रेम चक्कर
- Good News PM Kisan karj Mafi Offer सरकार द्वारा ऐलान आज रात से लागू होगी किसान कर्ज पर कार्य प्रक्रिया