Today Breaking News ! आज ताज़ा खबर 2022 के मुख्य समाचार बड़ी खबरें, PM Modi, UP, Bihar, Delhi, SBI

पीएम किसान योजना की पहली किस्त जारी पीएम मोदी ने किसानों के खातों में ₹2000 ट्रांसफर किए हुए

Join Latest News Daily Live

नमस्कार आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत मिल रहे किस्त का इंतजार कर रहे उन सभी किसान भाइयों के लिए खुशखबरी आ गई है पीएम किसान मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 12वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द ही आ जाएगी यह किस्त आपको दिवाली से पहले पहले आपके खाते में पहुंचाने का वादा किया है जिसे सुनकर सभी किसान भाई खुशी से उछल पड़े हैं इस किस्त से बहुत से किसान भाइयों को आर्थिक मदद मिलती है जिससे वह अपने घर का पालन पोषण अच्छे से कर पाते हैं और अपने खेती में भी अत्यधिक उर्वरकों का प्रयोग कर पाते हैं किसान भाइयों को बता दें कि इसके साथ ही बहुत सारी योजनाओं को भी शुरू किया जा रहा है किसानों के लिए मोदी सरकार ने बहुत बड़ी पहल की है यह पल बहुत बड़ी है कि हर 4 महीने में ₹2000 आपको दिए जाते हैं जिससे साल में 6000 दिए जाते हैं।

दीपावली से पहले किसानों को तोहफा पीएम मोदी नेशन वन -फर्तिल्जार  योजना पेश की जा रही है जानिये स्कीम के फायदे

एक ही ब्रांड और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की होगी बिक्री केंद्र सरकार यूरिया पर लगा रहे करोड़ों ताकि कम कीमत पर मिलेगा खाद  भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध होगी सस्ती और क्वालिटी खाद देश में अब एक ही नाम व एक ही समान ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी यह ब्रांड है भारत पीएम मोदी ने दी 600 किसान समृद्धि केंद्रों की सौगात देशभर के किसानों को होंगे यह बड़े फायदे पीएम मोदी की किसानों को सौगात अब एक ही छत के नीचे मिलेगी बीज खाद और स्वाइन टेस्ट की सुविधा

किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी पीएम ने कहा यह ऐसे केंद्र   होंगे जहां किसानों को हर प्रकार की जानकारी मिलेगी

किसानों का इंतजार हुआ खत्म

देश के करीब 12 करोड़ से किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है अब सभी किसानों में खुशखबरी की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही देश के करीब 12 करोड़ क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान योजना की 12वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Scheme) आ गई है। केंद्र सरकार की इस योजना का ज‍िन क‍िसानों को लाभ म‍िला है, उनका नाम पीएम क‍िसान की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जारी कर द‍िया गया है।

ऐसे करें ऑनलाइन किस्त चेक

  • पीएम क‍िसान योजना की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको सबसे‘फॉर्मर कॉर्नर’ में द‍िए गए Beneficiary List वाले ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें।
  • क्‍ल‍िक करने के बाद सबसे ऊपर खुलने वाले वेबपेज पर प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्‍लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी। जिसको आप अच्छे से देखना होगा
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • यहां एक ल‍िस्‍ट खुल जाएगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं। नाम आपको नंबर के हिसाब से मिलेगा।
  • ल‍िस्‍ट में आपका नाम है तो खाते में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के 2000 रुपये आएंगे।
  • अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है या आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो जल्दी चाहिए और अपना पंजीकरण करा लीजिए तभी आपके खाते में पैसे आएंगे।

अगर आपको कोई दिक्कत तो ऐसे करें शिकायत

बोसी किसान भाइयों को समय-समय पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए सरकार ने काफी अच्छी पहल यहां पर की है आपको एक टोल फ्री नंबर दिया जाएगा जिस पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर अगर कोई भी परेशानी है तो उसको भी बता सकते हैं।आपको बता दें, 12वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।

Join FREE Job Alert Group

For Telegram For WhatsApp
 FaceBoo k New Update Vacency 

PM Kisan Yojana New Portal || PM Kisan Website Update || PM Kisan Status Check New Prossec

Leave a Comment