Sarkari Govt Jobs Top This Month New Vacancy 2023 Rajasthan Safai Karmi Recruitment 2023 » राजस्थान सफाई कर्मचारी के 13184 पदों पर आयी भर्ती यहां MP Police New Online Form 2023 » पुलिस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म शरू 10वी पास के लिए मोका Indian Navy Agniveer Recruitment 2023 » इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 26 जून 2023 से शुरू जल निगम भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है CG New Bharti 2023» जिला विभाग में शिक्षक , चपरासी , गार्ड के पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी

UP Gram Vikas Result ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) व ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP Gram Vikas ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) व ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि ग्राम विकास अधिकारी वीडियो का अभी एग्जाम हुआ था और उसमें कुछ छोड़कर में पकड़े गए हैं लेकिन आपको भी यह डर होगा कि यह पेपर भी एग्जाम होगा या मतलब यही होगा अब इसके बारे में हम सभी जानकारी इस पोस्ट में भेजे हैं तो आइए देखते हैं कि एग्जामिनर वीडियो एग्जाम की कॉपी चेकिंग के दौरान क्या न्यूज़ आई है और इसमें रिजल्ट आगे की प्रक्रिया कब तक जारी होगी

UP Gram Vikas Exam ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा न्यूज़

परीक्षा तिथि26-27 जून 2023 (घोषित)
प्रवेश पत्रजारी
पदग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी
वेतन5200/- से 20,200/-
ग्रेड पे2000

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशन में एसटीएफ और प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) व ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते हुए 87 मुन्ना भाइयों व सॉल्वरों को पकड़ा गया। पहले दिन 99 को पकड़ा गया था। दो दिनों में 186 को पकड़ा गया। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडीओ भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्र बनाए गए। परीक्षा सोमवार और मंगलवार को दो-दो पालियों में आयोजित की गई। जांच की खौफ के चलते मात्र 36 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए और 64 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि 1427172 को परीक्षा देनी थी। दोनों दिनों को मिला कर 514206 ने परीक्षा दी और 912966 ने परीक्षा छोड़ी।

Join in Official GroupTelegram Group Join
Join in Official GroupWhatsapp Group Join

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नकल करते हुए पकड़े जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली रोकने के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर’ का सहारा लिया गया। आयोग को इसका बड़ा फायदा मिला।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा में आगरा में चार, अलीगढ़ आठ, आजमगढ़ पांच, बांदा 10, बस्ती दो, गौतमबुद्धनगर पांच, गाजियाबाद सात, गोरखपुर छह, झांसी चार, कानपुर नगर आठ, लखनऊ 11, मेरठ एक, मिर्जापुर पांच, प्रयागराज एक, वाराणसी आठ, मुरादाबाद एक और बरेली में एक को नकल करते हुए धरा गया। इस तरह से पहली पाली में 22 और दूसरे पाली में 65 को नकल करते हुए पकड़ा गया।

UPSSSC VDO Re Exam Date 2023

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग UPSSSC  की वीडीओ की भर्ती परीक्षा जो कि 2018 में संपन्‍न हुई थी उसे निरस्‍त कर दिया गया था। उसके बाद आयोग के द्वारा पुन: परीक्षा फरवरी 2022 में कराने के संकेत दिए गए थे लेकिन किन्‍ही कारणो से परीक्षाएं आयोजित नहीं हुईं।

फिर कई समाचार पत्रों को दिए गए इंटरव्‍यू में कहा गया कि UPSSSC VDO ReExam की परीक्षा साल 2022 के अन्‍त तक करा दी जाएंगी। लेकिन अक्‍टूबर माह में आयोग पीईटी परीक्षा कराने में व्‍यस्‍त रहा। इसके बाद आयोग द्वारा कई अन्य परीक्षाओं की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है, जिस कारण से परीक्षाएँ वर्ष 2022 में आयोजित नहीं की जा सकीं।

Sarkari Govt Jobs Top This Month New Vacancy 2023

UPSSSC VDO प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ग्राम पंचायत अधिकारी हॉल टिकट के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण विवरण और सत्यापन कोड दर्ज करें.
  • यूपीएसएसएससी वीडीओ री-एग्जाम एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब एडमिट कार्ड का विवरण जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

दो पालियों में होगी परीक्षा

वीडीओ भर्ती परीक्षा 26 और 27 जून को दो पालियों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि पूरे राज्य में ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए 1527, ग्राम विकास अधिकारी के लिए 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए 64 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. पहले यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर, 2018 को आयोजित की गई थी, जिसमें 14 लाख उम्मीदवारों में से 9.1 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

आयोग ने अगस्त 2019 में परिणाम घोषित किया. कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए 20 मार्च, 2020 को एसआईटी का गठन किया गया था. उसके बाद आयोग के कंट्रोल ऑफ एग्जामिनेशन ने परीक्षा रद्द करने के संबंध में आदेश जारी किया था.

UPSSSC VDO Exam26 & 27 June 2023
Job LocationUP State
CategoryResults | Comming Soon
official websitewww.upsssc.gov.in

FAQ ;-

यूपी ग्राम विकास अधिकारी एडमिट कार्ड 2023

Question – यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करे?

Ans – उमीदवार को इसके लिए सम्पूर्ण सुचना ऊपर उपलब्द करवा डी गई है।

Question – उत्तर प्रदेश वीडीओ के लिए एडमिट कार्ड 2023 कब जारी होंगे?

Ans – एग्जाम के 10 दिन पहले अभियर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now