ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Live – प्रदेश की 760 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। 75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मी मतों की गणना कर रहे हैं। नगर पंचायत सदस्यों के नतीजे सुबह नौ बजे के बाद से ही आने शुरू हो गए थे। निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में चार मई व 11 मई को मतदान हुआ था। नगर निगमों
वाराणसी- समाजवादी पार्टी द्वारा पहड़िया वार्ड नम्बर 46 में घपले का लगाया आरोप
वाराणसी- समाजवादी पार्टी द्वारा पहड़िया वार्ड नम्बर 46 में घपले का लगाया आरोप, अब फिर से रिकाउंटिंग करने की बात सामने आ रही है। दोनों प्रत्याशी अंदर मौजूद है,पहले गिनती में बीजेपी के अजीत सिंह 49 वोट से विजयी हुए थे, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय चौधरी ने इसका विरोध किया अजय चौधरी का कहना है कि इस चुनाव में मैं 4 वोट से जीता हूं, मतगणना में बेईमानी की गई है, अब फिर से रिकाउंटिंग करने की तैयारी है।
Telegram Group | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
कुशीनगर: छितौनी में चुनाव परिणाम के बाद बवाल, खड्डा के थानेदार घायल
अध्यक्ष पद पर भाजपा के ओमप्रकाश गुप्ता ने 84 मतों से दर्ज की जीत, दूसरे नंबर पर रहे निर्दल प्रत्याशी अशोक निषाद के समर्थकों ने लगाया लीपापोती का आरोप
नगर पंचायत छितौनी के अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित होते ही दूसरे नंबर पर रहे निर्दल प्रत्याशी अशोक निषाद के समर्थकों ने प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सैकड़ों की संख्या में मतगणना स्थल के बाहर एकत्रित महिला-पुरुष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की मगर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने लगे।
हमीरपुर – जिले की सातों निकायों में से एक पर बसपा का कब्जा
हमीरपुर – जिले की सातों निकायों में से एक में बसपा ने नगर पालिका मौदहा में जीत दर्ज की है। यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पर बसपा प्रत्याशी रजा मोहम्मद शुरूआत से ही बढ़त बनाए रहे और भाजपा के प्रत्याशी बाल्मीक गोस्वामी को पराजित किया।
स्वार नगर पालिका परिषद सदस्यों की जीतने वाले सभासदों की सूची।
स्वार नगर पालिका परिषद सदस्यों की जीतने वाले सभासदों की सूची।
वार्ड 1 हंसा -351
2 आशा सैनी -438
3 अरबाज कुरैशी -349
4 सलमान -329
5 प्रीति -216
6 फिजा खान-255
7 शमीम जहां -300
8 युनूस -285
9 मोहम्मद अनीस-371
10 पूनम सक्सेना -368
11 हबीब अहमद -485
12 मोनिका अलीशा-302
13 जमील अहमद -283
14 निसार अंसारी-384
15 हसीना बेगम -269
16 सरफराज कुरैशी-359
17 मोहम्मद गुलवेज -315
18 भाईजान कुरैशी-241
19 मोहम्मद असलम -182
20 मोहम्मद अहमद आप पार्टी से -258
21 मोहम्मद इकराम -286
22 लईक अहमद-250
23 रेशमा परवीन -487
24 रईसा बेगम-485
25 इरफान अली-208 विजयी सभासद स्वार।