Sarkari job 10वी पास नौकरिया

UP Police Constable Si » यूपी पुलिस कांस्टेबल एसआई 55168 पदों पर सीधी भर्ती निकलेंगे जरूर पढ़ें

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP Police Constable Si » यूपी पुलिस कांस्टेबल Si 55168 पदों पर सीधी भर्ती निकलेंगे जरूर पढ़ें यूपी पुलिस कांस्टेबल एसआई भर्ती 2023 के लिए पुलिस विभाग की तरफ से 52699 पदों पर भर्ती के अलावा सब इंस्पेक्टर एस आई के 2469 पदों पर सीधी भर्ती निकलेंगे इसका विज्ञापन आपको जल्द देखने को मिलेगा आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें सभी भर्तियों का विवरण और भर्ती कब तक आएगी इसके बारे में बताया गया है

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एसआई भर्ती के लिए तैयारी कर रहे बेरोजगार युवक और जल्दी भर्ती की जानकारी प्राप्त करें कि भर्ती कब तक आएगी और इसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी पात्रता क्या है चयन प्रक्रिया और एज लिमिट लिमिट सैलरी पैकेज सिलेबस सारे चीज आप सभी को इसमें बताया गया है

पुलिस भर्ती हेतु रिक्रूटमेंट जारी आज की नई अपडेट Up Police Constable Si

Recruitment OrganizationUp Pilice Constable Si Recruitment
Post NameConstable Si
Advt No.Soon
Total Posts55168
Salary/ Pay ScaleNotification Check
Job Location.Up
Last Date to ApplySoon Updates
Mode of ApplyOnline

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से 2 साल पहले प्रोन्नति बोर्ड की ओर से नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर पीएससी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय विभाग के 9534 पदों पर भर्ती निकाली गई थी इस भर्ती के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था इसी तरह आप सभी बेरोजगार युवाओं को बता दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे इसमें आपकी आयु लिमिट 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होती है और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी जिससे कि आपको भरदे की पात्रता और चयन प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए यहां पर दिए हुए सभी सिलेबस और सभी जी का सिलेक्शन प्रोसेस दिए हुए हैं Sarkari job 10वी पास नौकरिया

Post Name –

  • UP Police Constable Si

Number Of Posts –

  • Si 55168
  • Sub Inspector Si 2469
आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द जारी होगा
आवेदन करने की अंतिम तिथिजल्द जारी होगा
Sarkari job 10वी पास नौकरिया

All Posts Apply Online पदों का ब्योरा

– कांस्टेबल – 52,699
– उप निरीक्षक यूपी एसआई – 2469
–  रेडियो ऑपरेटर 2430
– लिपिक संवर्ग 545
– कंप्यूटर ऑपरेटर 872
– कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
– जेल बॉर्डर 2833
– कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद – 62424 

Important Notice –

इस भर्ती में फार्म ऑनलाइन करने की ऑनलाइन तिथि और विज्ञापन जारी करने की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि एडमिट कार्ड रिजल्ट इन सभी के बारे में तानी का विज्ञापन जारी करने पर ही अपडेट की जाएगी विज्ञापन जल्द आने की सद्भावना है विज्ञापन के अनुसार ही आपको फार्म फीस चार्ज बताया जाएगा किन-किन कैटेगरी जाति जनजाति अनुसूचित जनजाति सभी के लिए यहां पर विज्ञापन द्वारा दी गई जानकारी अपडेट की जाएगी इसलिए आप इस पेज को फॉलो करें लाइव अपडेट आने पर आपको विज्ञापन की स्थिति बता दी जाएगी

Salary Pakege वेतनमान –

वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये ।

Age Limit Us On Notifaction

  • आपकी आयु लिमिट 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होती है
  • और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी

Hight Wight कद-काठी ( PST में देखी जाएगी ये योग्यता)

के संभावित नियम इस प्रकार है

  • ऊंचाई – सामान्य,
  • ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी,
  • एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी ।

Chast Maap सीना 

  • सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
  • एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी।
  • ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

Female Hight Wight महिलाओं के लिए ऊंचाई 

  • महिलाओं के लिए 
  • ऊंचाई 
  • सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
  • एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

वजन 
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

Exam UP Police ki BhartiNotification Details
यूपी पुलिस भर्ती की नोटिफिकेशन जारी होने की तिथिComing\July__\2023
यूपी पुलिस भर्ती की आवेदन तिथिComing\__\2023
यूपी पुलिस भर्ती की आवेदन अंतिम तिथिComing\__\2023
यूपी पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा कब होगीTo be Announced Soon
Last Date For Edit and PaymentsComming Soon

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक छाया प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

UP Police Vacancy Updates यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती का बेसब्री से इंतजार, हाईब्रिड मोड पर एग्जाम

फिर देश के लाखों युवाओं को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार 1 साल पहले 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी लेकिन उसमें यूपी पुलिस भर्ती कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाह रहे थे लाखों युवाओं के नोटिफिकेशन निकलने और आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं कॉन्स्टेबल भर्ती में 12वीं पास युवा uppbp.gov.in यूपी बोर्ड के देने की आवश्यकता है

Selection Processes

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर ऑनलाइन आएगा और ऑफलाइन ओएमआर शीट पर भरना होगा। परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा। कार्यदायी संस्थान के चयन बाद परीक्षा की अवधि व तौर तरीकों पर मंथन होगा।

परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।

Education Eligibility Update यूपी पुलिस भर्ती के लिए योग्यता विवरण

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग इस बार कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं पास और स्नातक पास वालों को ले सकते हैं इसमें बेरोजगार अभ्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती की जानकारी और तैयारी कैसे करें इसमें 12वीं पास और स्नातक पास के लिए सुनहरा अवसर दिया हुआ है जिनकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए

How To Apply Online Form आवेदन केसे करे यह देखे इम्पोर्टेन्ट लिंक

  • भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश का निवासी स्थाई होना चाहिए
  • अभ्यार्थी पढ़ा लिखा होना चाहिए
  • अभ्यार्थी के पास अपनी शिक्षित सर्टिफिकेट होनी चाहिए
  • अभ्यार्थी के पास अपने सभी तैयार डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
  • अभ्यर्थी को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbp.gov.in जाना चाहिए
  • यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना फॉर्म ध्यान पूर्वक भरी हुई
  • जानकारी को पात्र रूप से भरे अंतिम समय में सबमिट करने से पहले अपनी जानकारी भरी हुई
  • ध्यानपूर्वक पढ़ें लास्ट में एक बार रिव्यु करके देखें
  • और फाइनल सबमिट कर दें जिसका अपने पास एक प्रिंट कॉपी जरूर रखें

Importan Link :

Recruitment NotificationClick Here (Update Soon)
Application Form | Apply LinkClick Here (Update Soon)
Official websiteUppbp.gov.in
Our WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now