Sahara Hindi News, Sahara News

झांसी में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा समेत सहारा इंडिया के आठ

अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया

एफआईआर सिविल लाइन निवासी संतोष कुमार गौड़ पुत्र प्रेमकिशोर गौड़ की तहरीर पर दर्ज की गई।

अवधि पूरी होने के बाद भी रकम नहीं लौटाई गई।

संतोष की तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने सहारा चैयरमैन सुब्रत राय निवासी सहारा शहर, लखनऊ

ओपी श्रीवास्तव वाइस चैयरमैन निवासी सहारा शहर, स्वपना राय वाइस चैयरमैन, जिया कादरी कंट्रोलिंग विभाग

मैनेजर सहारा इंडिया, आशिक चौराहा,

सेक्टर मैनेजर, आशिक चौराहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले की विवेचना शुरू करा दी गई है।